कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में तो कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसा ही हाल मुंबई का भी है, जहां हर दिन एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है.मुंबई में कोरोना वायरस के 7381 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 57 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में एक तरफ बढ़ते कोरोना के कारण अस्पतालों में मुश्किलें पैदा हो रही हैं, तो वहीं रेमडेसेविर की कालाबाजारी पर भी हाहाकार मचा है.
उधर, महाराष्ट्र सरकार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि फिलहाल नागपुर को कोविड-19 अस्पतालों के लिए रेमडेसिविर की 10000 शीशियां दी जाएं. इसके साथ ही सभी निजी अस्पतालों को भी अपनी ऑक्सीजन जेनरेशन यूनिट लगाने की भी अनुमित दी जाएगी.
महाराष्ट्र में 58,924 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक जारी है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 58,924 नए मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना के चलते 351 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.56% हो गई है. मौजूदा समय में 37,43,968 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 27,081 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,76,520 हो गई है.
हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले पर चर्चा हुई. इस दौरान जो ग्रामीण इलाके हैं वहां आरोग्य सचिव नियंत्रण रखें इस पर चर्चा हुई. किराने की दुकान पर दिन भर गर्दी करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए इन दुकानों को सुबह 7 से 11 बजे तक खोलने की ही अनुमति पर भी चर्चा की गई . सूबे में ऑक्सीजन की किल्लत पर भी चर्चा की गई. कैसे इस परेशानी से निपटा जाए इसपर चर्चा की गई. 1200 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत रोजाना है. 300 मेट्रिक टन बाहर ऑक्सजीन बाहरी राज्य से आएगा तब कहीं जाकर राज्य में ऑक्सीजन की कमी की समस्या दूर होगी. इस दौरान जिलाधिकारी को हवा से ऑक्सीजन बनाने के निर्णय लेने समेत कई अहम बातें कही गईं.
इन 6 राज्यों से महाराष्ट्र आने वालों के लिए सख्ती
केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के लिहाज से संवदेनशील बताया है. उनका कहना है कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों को 48 घंटे के भीतर की गई आरटीपीआर की जांच रिपोर्ट होनी चाहिए. इन संवेदनशील इलाकों से आने वाली ट्रेनों में महाराष्ट्र के लिए अनारक्षित टिकट की बुकिंग नहीं की जाएगी. अगर यात्री के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो उसका रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा.
जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव या फिर कोरोना के लक्षण वाले लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा. बिना लक्षण वाले लोगों के हाथ पर 15 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन का स्टैंप लगाया जाएगा. ऐसे उन लोगों के साथ भी किया जाएगा जो अपने साथ आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाए हैं या फिर स्टेशन पर जांच के दौरान एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लक्षण और पॉजिटिव मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में भेजा जाएगा.
मुंबई में रविवार को सामने आए मामले:
• 24 घंटे में कुल केस: 8479
• 24 घंटे में मौतें: 53
• मुंबई में कुल केस: 5,79,486
• मुंबई में एक्टिव केस: 86,688
• मुंबई में अबतक हुई मौतें: 12,354
• 24 घंटे में महाराष्ट्र में नए केस: 68631
• महाराष्ट्र में एक्टिव केस: 6,70,388
ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मारामारी
महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी रिपोर्ट की गई है. इसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार में जुबानी जंग छिड़ गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया है कि राज्य सही से ऑक्सीजन की सप्लाई को मैनेज नहीं कर पा रहा है, जबकि शिवसेना ने उनपर पलटवार किया है.
प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री का बयान काफी असंवेदनशील है. ऐसे संकट के वक्त में ये शोभा नहीं देता. ऑक्सीजन की किल्लत के अलावा महाराष्ट्र में रेमडेसेविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर भी बवाल जारी है, जिसमें बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं.
aajtak.in