Cyclone Tauktae: मुंबई से 580 कोरोना मरीजों को शिफ्ट किया गया, भारी बारिश का है अलर्ट

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बीएमसी ने शनिवार रात 580 मरीजों को यहां से शिफ्ट किया. इसी बीच शहर के लिए सम्पूर्ण शटडाउन पर भी विचार किया जा रहा है. 

Advertisement
तूफान के अलर्ट के चलते 580 कोरोना मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया तूफान के अलर्ट के चलते 580 कोरोना मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 580 कोरोना मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
  • तूफान को देखते हुए भारी बारिश के अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान तौकते के अलर्ट के चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)ने कोविड केयर सेंटर से 580 मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है. जानकारी के मुताबिक बीकेसी से 243, दहिसर से 183 और मुलुंड से 154 मरीजों को निकाला गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने तूफान के चलते यहां 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

बीएमसी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बीएमसी ने शनिवार रात 580 मरीजों को यहां से शिफ्ट किया. इसी बीच शहर के लिए सम्पूर्ण शटडाउन पर भी विचार किया जा रहा है. इस बीच उपनगरीय रेल सेवाएं चालू रहेंगी. 

आईएमडी ने शनिवार रात कहा कि चक्रवाती तूफान तौकते, इस साल भारतीय तट से टकराने वाला पहला तूफान है. जोकि अब एक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और बढ़ रहा है. 

In view of Cyclone Tauktae, 580 COVID patients were shifted from jumbo centres to other facilities. Visuals from last night. pic.twitter.com/JOu90TKOf2

— ANI (@ANI) May 15, 2021

आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया था कि तूफान के मुंबई के तटीय इलाके से भी गुजरने की संभावना है. यह यहां शनिवार या रविवार को टकरा सकता है. हालांकि इस दौरान न्यूनतम नुकसान की उम्मीद है. मुंबई, ठाणे और में कुछ स्थानों पर हवाएं और भारी बारिश की भी आशंका है. 

चक्रवाती तूफान को देखते हुए वार्ड अधिकारियों को मैनपावर के साथ तैयार रहने को कहा गया है. वहीं तटीय इलाकों के आस-पास रहने वाले लोगों के मामले में आश्रय गृह तैयार करने के भी आदेश दिए गए हैं. आईएमडी ने कहा है कि 18 मई को हवा की गति 175 किमी प्रति घंटे तक होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement