मुंबई एयरपोर्ट पर स्पा के मैनेजर ने की 48 लाख की धोखाधड़ी, बिलिंग डेस्क पर लगा दिया था अपना क्यूआर कोड

मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पा के मैनेजर ने 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. दरअसल, आरोपी मैनेजर ने बिलिंग डेस्क पर अपना क्यूआर कोड लगा दिया था. इसके बाद जो भी ट्रांजेक्शन हो रहा था, उसी के खाते में पैसे जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
क्यूआर कोड बदलकर स्पा मैनेजर ने की 48 लाख की धोखाधड़ी. (Representational image) क्यूआर कोड बदलकर स्पा मैनेजर ने की 48 लाख की धोखाधड़ी. (Representational image)

aajtak.in

  • मुंबई/ठाणे,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर स्थित स्पा के मैनेजर ने 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया. दरअसल, मैनेजर ने बिलिंग काउंटर पर अपना क्यूआर कोड लगा दिया था. इसके बाद सभी ट्रांजेक्शन उसी के अकाउंट में हो रहे थे. मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन भुगतान के लिए बिलिंग डेस्क पर क्यूआर कोड बदलने और 48 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि आरोपी स्पा मैनेजर ने कथित तौर पर क्यूआर कोड बदल लिया था. इसके बाद जो भी पैसे का ट्रांजेक्शन हो रहा था, वो उसी के अकाउंट में हो रहा था. धीरे-धीरे 48 लाख रुपये स्पा मैनेजर के खाते में पहुंच गए.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद स्पा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले का ऑडिट किया. इसमें स्पष्ट हो गया कि 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसके बाद आरोपी को नौकरी से हटा दिया गया. इसी के साथ एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बनाकर दिया गया कार्ड भी उससे वापस ले लिया गया.

इस मामले में स्पा कंपनी के अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी मैनेजर के खिलाफ सोमवार को धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) सहित IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

ऑनलाइन धोखाधड़ी में शख्स ने गंवाए 18 लाख रुपये

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक व्यक्ति को ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर जालसाज ने 18 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मंगलवार को नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.

शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसे कुछ वेबसाइट और सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया गया था. शुरू में काम को पूरा करने के लिए पैसे दिए गए. इसके बाद अच्छे रिटर्न के वादे पर कुछ कामों के लिए पैसे लगाने को कहा गया. इसके बाद कुल 18.36 लाख रुपये जालसाजों ने ले लिए. जब ये पैसे वापस नहीं मिले तो पुलिस शिकायत की. (एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement