मुंबई एयरपोर्ट पर स्थित स्पा के मैनेजर ने 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया. दरअसल, मैनेजर ने बिलिंग काउंटर पर अपना क्यूआर कोड लगा दिया था. इसके बाद सभी ट्रांजेक्शन उसी के अकाउंट में हो रहे थे. मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन भुगतान के लिए बिलिंग डेस्क पर क्यूआर कोड बदलने और 48 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि आरोपी स्पा मैनेजर ने कथित तौर पर क्यूआर कोड बदल लिया था. इसके बाद जो भी पैसे का ट्रांजेक्शन हो रहा था, वो उसी के अकाउंट में हो रहा था. धीरे-धीरे 48 लाख रुपये स्पा मैनेजर के खाते में पहुंच गए.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद स्पा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले का ऑडिट किया. इसमें स्पष्ट हो गया कि 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसके बाद आरोपी को नौकरी से हटा दिया गया. इसी के साथ एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बनाकर दिया गया कार्ड भी उससे वापस ले लिया गया.
इस मामले में स्पा कंपनी के अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी मैनेजर के खिलाफ सोमवार को धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) सहित IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी में शख्स ने गंवाए 18 लाख रुपये
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक व्यक्ति को ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर जालसाज ने 18 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मंगलवार को नवी मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई.
शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसे कुछ वेबसाइट और सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन काम करने का ऑफर दिया गया था. शुरू में काम को पूरा करने के लिए पैसे दिए गए. इसके बाद अच्छे रिटर्न के वादे पर कुछ कामों के लिए पैसे लगाने को कहा गया. इसके बाद कुल 18.36 लाख रुपये जालसाजों ने ले लिए. जब ये पैसे वापस नहीं मिले तो पुलिस शिकायत की. (एजेंसी)
aajtak.in