मौसम विभाग ने पुणे में जारी किया 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए पुणे में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक हवा में कम दबाव के चलते मानसून के विदर्भ और पश्चिम के रास्ते मध्य प्रदेश तक पंहुचने की आशंका है.

Advertisement
मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है

aajtak.in / पंकज खेळकर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए पुणे में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक हवा में कम दबाव के चलते मानसून के विदर्भ और पश्चिम के रास्ते मध्य प्रदेश तक पंहुचने की आंशका है. मानसून निम्न दबाव में पश्चिम के रास्ते से होकर विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर चलने की सबसे अधिक आशंका है.

Advertisement

वहीं ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ में मानसून मध्यम गति से आगे बढ़ रहा है. इन इलाको में 2 जुलाई तक इन क्षेत्रों में व्यापक बारिश होने की उम्मीद है. वहीं छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर 3 जुलाई तक भी जारी रहेगा. वहीं दक्षिण गुजरात में चक्रवाती तूफान के आने के भी संकेत हैं. पूरे महाराष्ट्र राज्य (ज्यादातर उत्तरी भाग) में लगभग 51 से 74% के क्षेत्र में व्यापक रूप से बारिश होने की आशंका है. वहीं 76% और अधिक के क्षेत्र  में 3 जुलाई तक बारिश होने कि संभावना है.

4 और 5 जुलाई को भी कोंकण गोवा क्षेत्र में लगातार व्यापक बारिश होगी, जबकि मढ़िया, महाराष्ट्र मराठवाड़ा और विदर्भ में काफी व्यापक बारिश संभावना है. इस अवधि के दौरान कोंकण गोवा और विदर्भ में 1 और 2 जुलाई को अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चैतावनी जारी की है. वहीं 3 से 5 जुलाई तक महराष्ट्र के उत्तर भाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है.

Advertisement

गुजरात के क्षेत्र में 1 जुलाई से 3 जुलाई तक दक्षिण गुजरात, पश्चिम और पूर्व मध्य प्रदेश में 1 से 5 जुलाई  दोनों ही जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद है. साथ ही अगले 5 दिनों तक राजस्थान के पूर्वी भागों के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement