Mohit Kamboj Attack: 'शिवसैनिक कर रहे हैं माहौल खराब', उद्धव सरकार पर बरसी BJP

महाराष्ट्र विधान परिषद अध्यक्ष प्रवीण दरेकर और बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवसैनिक ही राज्य में माहौल खराब कर रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी विधायक आशीष शेलार बीजेपी विधायक आशीष शेलार

पारस दामा

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • सरकार पर जमकर बरसे बीजेपी नेता
  • 'महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खराब हो रही है'

मुंबई में बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महाराष्ट्र विधान परिषद अध्यक्ष प्रवीण दरेकर और बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा. दरेकर ने जहां शिवसैनिकों पर ही राज्य में  'लॉ एंड ऑर्डर' खराब करने का आरोप लगाया, वहीं आशीष शेलार ने शिवसेना के नेताओं को नसीहत दी. 

Advertisement

प्रवीण दरेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खराब हो रही है, जिनकी सरकार है, उनके ही कार्यकर्ता कानून व्यवस्था खराब कर रहे हैं. बीजेपी की पोल खोल यात्रा में हमला हुआ, मोहित कंबोज की गाड़ी पर हमला हुआ, राणा के घर के बाहर लोग इकट्ठे हुए हैं. इसके पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर भी कांग्रेस नेता प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने पास नहीं आने दिया. महाविकास अघाड़ी के नेता आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. हमें जवाब देना आता है, लेकिन हम कानून हाथ में लेना नहीं चाहते हैं. साथ ही दरेकर ने कहा कि मोहित कंबोज पर हुए हमले के मामले में वो मुम्बई बीजेपी के अध्यक्ष के नेतृत्व में मुम्बई पुलिस के आयुक्त से मुलाकात करेंगे और कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

Advertisement

'शिवसेना नेता भी अकेले चलते हैं'
बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने आक्रामक स्वर में कहा कि शिवसेना वाले ये न समझें कि केवल बीजेपी नेता अकेले चलते हैं, शिवसेना के नेता भी अकेले चलते हैं. शिवसेना ने जो कि किया उसे 'दंगाखोर' कहते हैं. शिवसेना को ये सब बंद करना चाहिए. मोहित कंबोज को अकेला देखकर उन पर हमला किया गया है, शिवसेना के नेता न भूलें वो भी अकेले चलते हैं. उनके ऊपर भी हमला हो सकता है. आशीष शेलार ने कहा कि हमने सुना था कि कानून अंधा होता है, लेकिन आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. इस राज्य में जो शिकायत करने जाता है, उसी के खिलाफ कार्रवाई हो जाती है. धनंजय मुंडे के खिलाफ अलग कानून और गणेश नाइक के खिलाफ अलग-अलग कानून हैं. उन्होंने कहा कि कंबोज पर हुए हमले को लेकर हम गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे. राज्य में जो हालात हैं उन्हें देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.

'बंगाल से ज्यादा हालात खराब'

बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने महाराष्ट्र की तुलना पश्चिम बंगाल से करते हुए कहा कि यहां हालात बंगाल से भी ज्यादा खराब हैं. बीते तीन महीनों में तीन मुंबई पुलिस कमिश्नर बदले गए, उसके बाद भी लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल पाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement