महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी के बीच शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) सुप्रीमो राज ठाकरे ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके घर जाकर मुलाकात की. दरअसल, राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का न्योता देने के लिए उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे थे. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी 27 जनवरी 2019 को होने जा रही है.
इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और कुछ देर तक बातचीत की. आपको बता दें कि राज ठाकरे पहले शिवसेना में थे और शिवसेना सुप्रीमो रहे बाल ठाकरे के साथ मिलकर पार्टी का कामकाज देखते थे. लेकिन जब बाल ठाकरे ने शिवसेना की कमान अपने भतीजे राज ठाकरे को देने की बजाय अपने बेटे उद्धव ठाकरे को सौंप दी, तो पूरा राजनीतिक परिदृश्य ही बदल गया. इसके बाद से राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच दूरियां बढ़ती गईं.
कुछ समय बाद राज ठाकरे शिवसेना से अलग हो गए और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) नाम से नई पार्टी बना ली. इसके बाद से दोनों भाइयों के बीच सियासी टकराव हमेशा बना ही रहा. राजनीतिक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कभी एक साथ नहीं नजर आए. हालांकि कभी-कभार कुछ मौकों पर दोनों एक दूसरे से मिलते नजर आ जाते हैं.
aajtak.in