'समोसे-जलेबी पर पाबंदी लगेगी, तो बर्गर-पिज्जा भी बंद हो', मिलिंद देवड़ा का केंद्र पर निशाना

मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भारत में मोटापा तेजी से बढ़ती समस्या है और यह आगे चलकर सामाजिक और आर्थिक चुनौती बन सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए 'एंटी-ओबेसिटी' (मोटापा-विरोधी) कैंपेन की सराहना की, लेकिन यह भी जोर दिया कि भारतीय और विदेशी जंक फूड के लिए नियम समान होने चाहिए.

Advertisement
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भारत में मोटापा तेजी से बढ़ती समस्या है और यह आगे चलकर सामाजिक और आर्थिक चुनौती बन सकता है. (File Photo) मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भारत में मोटापा तेजी से बढ़ती समस्या है और यह आगे चलकर सामाजिक और आर्थिक चुनौती बन सकता है. (File Photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से स्ट्रीट फूड जैसे समोसा और जलेबी पर रेगुलेशन लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को ये कदम जरूरी लगता है, तो फिर मैकडॉनल्ड्स जैसे फूड चेन पर भी वैसी ही सख्ती होनी चाहिए.

ANI से बातचीत में देवड़ा ने कहा, 'अगर सरकार जलेबी और समोसे पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है, तो फिर बर्गर, पिज्जा और डोनट्स जैसे विदेशी जंक फूड पर भी वही नियम लागू होने चाहिए. अगर हम सड़क किनारे समोसा बेचने वाले छोटे दुकानदारों को रेगुलेट करेंगे, तो मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े रेस्टोरेंट पर भी वैसा ही नियंत्रण होना चाहिए.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: समोसा, जलेबी, लड्डू सिगरेट वाली वॉर्निंग लिस्ट में कैसे आ गए? क्या कहती है हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी

मोटापे पर चिंता और ‘समान नियमों’ की मांग

मिलिंद देवड़ा ने यह भी कहा कि भारत में मोटापा तेजी से बढ़ती समस्या है और यह आगे चलकर सामाजिक और आर्थिक चुनौती बन सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए 'एंटी-ओबेसिटी' (मोटापा-विरोधी) कैंपेन की सराहना की, लेकिन यह भी जोर दिया कि भारतीय और विदेशी जंक फूड के लिए नियम समान होने चाहिए.

उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य मंत्रालय ने जलेबी और समोसे जैसे अनहेल्दी इंडियन फूड्स पर रेगुलेशन्स लागू करने की कोशिश की है. यह मामला फिलहाल अधीनस्थ विधान समिति (Subordinate Legislation Committee) के पास है, जो इस पर अध्ययन कर रही है. हम FSSAI और स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार बातचीत कर रहे हैं. हमारी समिति जल्द ही इस मुद्दे पर संसद में रिपोर्ट पेश करेगी.'

Advertisement

देवड़ा ने यह भी कहा कि अमेरिका में मोटापा एक बड़ी चुनौती बन चुका है और मल्टीनेशनल फूड चेन्स भारत में वेस्टर्न फूड कल्चर ला रहे हैं, जिसका एक नकारात्मक असर मोटापे के रूप में सामने आ रहा है.

मंत्रालय का नया अभियान: 'ऑयल एंड शुगर बोर्ड'

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मोटापा और गैर-संक्रामक बीमारियों (NCDs) पर नियंत्रण के लिए हाल ही में एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत सभी सरकारी मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों को 'ऑयल एंड शुगर बोर्ड' लगाने के निर्देश दिए गए हैं यानी ऐसे पोस्टर या डिजिटल बोर्ड, जो लोगों को यह जानकारी दें कि वे कितना फैट और शुगर खा रहे हैं.

इस कदम के तहत जल्द ही सरकारी दफ्तरों की कैंटीनों और आम क्षेत्रों में जागरूकता संदेश दिखाई देंगे. वहीं, मेन्यू में भी बदलाव करके फलों, सब्जियों और कम फैट वाले भोजन को बढ़ावा दिया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement