जालना में संतान न होने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित, पति समेत ससुराल के 5 लोगों पर केस दर्ज

जालना में एक विवाहिता को बच्चा न होने के कारण ससुराल वालों ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. महिला सरकारी अस्पताल में एक्स-रे तकनीशियन है. शादी के बाद पति, सास, ननद, मौसी सास और मौसा ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. पति ने मायके से 3 लाख लाने की मांग भी की.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

गौरव विजय साली

  • जालना,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

महाराष्ट्र के जालना जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता को संतान न होने पर उसके ससुराल वालों द्वारा मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पीड़िता ने घनसावंगी पुलिस थाने में पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक सरकारी अस्पताल में एक्स-रे तकनीशियन के पद पर कार्यरत है और उसकी शादी वर्ष 2020 में छत्रपति संभाजीनगर निवासी रविंद्र लक्ष्मण माले से हुई थी. प्रारंभिक दो महीनों तक ससुराल वालों का व्यवहार सामान्य था, लेकिन इसके बाद पीड़िता के लिए हालात बदल गए. विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति, सास, ननद, पति की मौसी और मौसाजी ने उसे लगातार ताने देने शुरू कर दिए कि शादी के चार साल बाद भी वह मां क्यों नहीं बन सकी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जालना में 7 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला, नगर निगम पर फूटा लोगों का गुस्सा

ससुराल वालों ने पीड़िता को मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया कि उसे धमकी दी गई कि अगर वह घर में रही तो उसे जान से मार दिया जाएगा. इसके अलावा पति रविंद्र ने पीड़िता से मायके से तीन लाख रुपये लाने की मांग की, ताकि वह पुणे में एमपीएससी की तैयारी कर सके.

पीड़िता की शिकायत पर घनसावंगी पुलिस ने पति रविंद्र माले सहित अन्य चार ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement