होली पर शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा, पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

महाराष्ट्र के पालघर में होली के मौके पर शराब पीने को लेकर विवाद होने के बाद एक शख्स ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक पति द्वारा पीटे जाने के बाद महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पालघर,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. होली के दिन शराब पीने को लेकर जब पति-पत्नी में झगड़ हुआ तो शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में 38 साल के एक व्यक्ति की शराब पीने को लेकर अपनी पत्नी से बहस हो गई जिसके बाद उसने पीट-पीट कर उसे मार डाला. पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि राघ्य धापसी नाम के शख्स ने 25 मार्च यानी की होली की रात को मुडगांव में अपने घर पर पत्नी भारती धापसी (उम्र-44 साल) पर जानलेवा हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा, आरोपी के शराब पीने की आदत को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई थी. उन्होंने कहा, गुस्से में राघ्या ने लकड़ी का एक टुकड़ा उठाया और भारती को मारा दिया. इसके बाद घायल स्थिति में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाने के अधिकारी ने कहा, कासा पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement