टीपू सुल्तान विवाद: संजय राउत का BJP पर तंज, कहा- ये सब इतिहासचार्य इतिहास बदलेंगे?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने ऐलान कर दिया था कि मलाड में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा जाएगा. अब उसी फैसले से बीजेपी आग बबूला है और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

Advertisement
sanjay raut sanjay raut

कमलेश सुतार / साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • BJP ने की थी असलम शेख के इस्तीफे की मांग
  • संजय राउत ने बीजेपी पर कसा तंज

पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने ऐलान कर दिया था कि मलाड में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा जाएगा. अब उसी फैसले से बीजेपी आग बबूला है और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. बुधवार को भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हमें इतिहास का कोई ज्ञान नही है, ये जो नया इतिहास लिखने के लिए बैठे हैं, जो सब इतिहासचार्य ये पूरा इतिहास बदलने के लिए बैठे हैं. हमें मालूम है टीपू सुलतान के बारे में, हमें मालूम है सबकुछ टीपू ने क्या क्या किया है, ये हमें बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है, अगर ये लोग कहते हैं कि अगर टीपू का नाम दिया तो ये कर देंगे, वो कर देंगे, भाई छोड़ दो ये बात, आपके मुंह से शोभा नहीं देता है. यहां की सरकार निर्णय लेने के लिए समर्थ है, आप नया इतिहास मत लिखिए.

Advertisement

बीजेपी द्वारा मंत्री असलम शेख के इस्तीफे की मांग पर संजय राउत ने कहा कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जो कर्नाटक में जाकर टीपू सुल्तान का गुणगान किया था, तो क्या लोग राष्ट्रपति का भी इस्तीफा मांगेंगे? दरअसल ये बीजेपी का ढोंग है नौटंकी है. हमें पता है बीएमसी में महाराष्ट्र सरकार इस बारे में फैसला लेने में सक्षम है. 

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम के द्वारा इस मैदान का नामकरण टीपू सुल्तान रखा जा रहा है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ ही शिवसेना के नेता भी आपत्ति जता रहे हैं. मलाड में आज इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने उपस्थित लोगों को डिटेन कर पुलिस स्टेशन ले गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement