महाराष्ट्रः काल मांडवी वाटर फॉल में नहाते समय डूबे 5 युवक

काफी मशक्कत के बाद पांचो युवकों के शव वाटर फॉल से बाहर निकाल लिए गए हैं. मृतकों के नाम निमेष पटेल, बाला फल्टनकर, दादू बाघ, प्रथमेश चव्हाण और रिंकू भोइर बताए जा रहे हैं. इन सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी. जव्हार पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
काफी मशक्कत के बाद निकाले गए शव काफी मशक्कत के बाद निकाले गए शव

साहिल जोशी

  • पालघर,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

  • वाटर फॉल से निकाले गए शव
  • गहराई का अंदाजा न होना वजह

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के जव्हार के करीब केलीचा पाड़ा में काल मांडवी वाटर फॉल में नहाने गए पांच युवक डूब गए. वाटर फॉल में डूबने से पांचों युवकों की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद पांचों के शव वाटर फॉल से निकाल लिए गए हैं. घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पालघर जिले के जव्हार से 7 किलोमीटर की दूरी पर केलीचा पाड़ा में काल मांडवी नामक वाटर फॉल है. यह वाटर फॉल प्रसिद्ध है. यहां बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं. गुरुवार को भी 13 युवक काल मांडवी वाटर फॉल पहुंचे थे. सभी वाटर फॉल के किनारे मौज-मस्ती कर रहे थे. इसी बीच 13 में से कुछ युवक वाटर फॉल में नहाने लगे.

कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद

वाटर फॉल में नहाने के दौरान पांच युवक अचानक गहरे पानी में चले गए. युवक गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और डूबने लगे. अन्य साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी कोशिश में नाकामयाब रहे. हादसे की सूचना जव्हार थाने में दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया.

Advertisement

प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

काफी मशक्कत के बाद पांचो युवकों के शव वाटर फॉल से बाहर निकाल लिए गए हैं. मृतकों के नाम निमेष पटेल, बाला फल्टनकर, दादू बाघ, प्रथमेश चव्हाण और रिंकू भोइर बताए जा रहे हैं. इन सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी. जव्हार पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement