महाराष्ट्र: बिजली के झटके देकर किया बाघिन का शिकार! सिर और नाखून गायब मिले

आशंका जताई जा रही है कि करीब एक हफ्ते पहले बाघिन का शिकार कर शव को दफनाया गया है. विभाग के अधिकारियों ने जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह पर शक जताया है. फिलहाल, बाघिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
बाघिन का शव निकालती वन विभाग की टीम. बाघिन का शव निकालती वन विभाग की टीम.

व्येंकटेश दुडमवार

  • गढ़चिरौली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी
  • घटनास्थल से बिजली के तार के टुकड़े मिले

महाराष्ट्र के अहेरी तहसील में एक बाघिन का शिकार कर शव को जमीन में दफनाने का मामला सामने आया है. अहेरी वन क्षेत्र में मिले बाघिन का सिर और नाखून गायब हैं. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब गुरुवार को मोसम गांव के लोगों को नाले के पास सड़े हुए मांस की बदबू आई. इसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई. जांच के लिए टीम पहुंची तो जमीन के अंदर बाघिन का शव मिला.

Advertisement

आशंका जताई जा रही है कि करीब एक हफ्ते पहले बाघिन का शिकार कर शव को दफनाया गया है. विभाग के अधिकारियों ने जानवरों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह पर शक जताया है. फिलहाल, बाघिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर बिजली के तारों के टुकड़े मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि बिजली के झटके से बाघिन का शिकार किया गया होगा. वन क्षेत्राधिकारी योगेश शेरेकर और शिल्पा शिगोणे ने बताया कि इलाके में बाघ होने की जानकारी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया था. अब बाघिन के शव मिलने के बाद बाघ की भी तलाश की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement