महाराष्ट्र: नंदुरबार में हादसा, बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 35 घायल

महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रैवल बस के खाई में गिर जाने से पांच की मौत हो गई है और 35 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र में सड़क हादसा महाराष्ट्र में सड़क हादसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • महाराष्ट्र के नंदुरबार में सड़क हादसा
  • बस खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां नंदुरबार के पास एक बस खाई में गिर गई, हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस की ओर से लोगों को मदद पहुंचाई गई.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना नंदुरबार के खामचौंदर गांव के पास हुई है. जहां मल्कापुर से सूरत जा रही बस खाई में गिर गई. घटना देर रात करीब एक बजे की है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मरने वालों में ड्राइवर, क्लीनर और तीन पैसेंजर शामिल हैं, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य 35 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद स्थानीय एडिशनल एसपी समेत करीब 50 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को मदद पहुंचाई. 

यहां क्रेन की मदद से बस को खाई से निकाला गया और घायलों को निकालने का काम किया गया. हालांकि, किस परिस्थितियों में ये हादसा हो पाया है अभी उसकी जानकारी आनी बाकी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement