Maharashtra: मुंबई से बाहर न जाएं, फोन पर बात करने से बचें... राज्यसभा चुनाव से पहले BJP विधायकों को नसीहत

Maharashtra Rajya Sabha Election 2022: मुंबई के पांच सितारा होटल ताज प्रेसिडेंट में बुधवार को भाजपा की बैठक हुई. इसमें विधायको को आदेश दिए गए कि वे मुंबई से बाहर न जाएं और साथ ही फोन पर बात करने से बचें. उन्हें कहा गया कि उनका फोन ट्रैक किया जा सकता है.

Advertisement
कोरोना संक्रमित होने के कारण देवेंद्र फडणवीस वर्चुअली बैठक में शामिल हुए (File Photo) कोरोना संक्रमित होने के कारण देवेंद्र फडणवीस वर्चुअली बैठक में शामिल हुए (File Photo)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:59 AM IST
  • 10 जून को होना है राज्यसभा चुनाव
  • राजनीतिक दलों ने बैठकों का दौर शुरू किया

Maharashtra Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों की विशेष फिक्र करनी शुरू कर दी है. एक तरफ कांग्रेस को राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने विधायकों को नसीहतें देना शुरू कर दी हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर आज (गुरुवार) व्हिप भी जारी करेगी.
 
मुंबई के पांच सितारा होटल ताज प्रेसिडेंट में बुधवार को भाजपा की बैठक हुई. इसमें विधायको को आदेश दिए गए कि वे मुंबई से बाहर न जाएं और साथ ही फोन पर बात करने से बचें. उन्हें कहा गया कि उनका फोन ट्रैक किया जा सकता है. इसलिए, आंतरिक रणनीति के बारे में किसी के साथ भी बातचीत न करें. बता दें कि 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

Advertisement

बैठक में वर्चुअली शामिल हुए देवेंद्र फडणवीस

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कल एक पांच सितारा होटल में महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई थी. इसके बाद बुधवार को बीजेपी ने बैठक की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बीजेपी के प्रमुख नेता और विधायकों के साथ बैठक की. महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित होने के कारण बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.

खरीद-फरोख्त से बचने की हिदायत दी गई

बैठक में विधायकों के सामने राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बातचीत हुई. बैठक के लिए पूर्व मंत्री गणेश नाइक, बबनराव पाचपुते, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, आशीष शेलार होटल ताज प्रेसिडेंट में मौजूद रहे. इस मीटिंग में विधानपरिषद में विपक्ष नेता प्रवीण दरेकर भी शामिल हुए. मीटिंग में महाविकास आघाड़ी सरकार की खरीद-फरोख्त की कोशिशों से बचने की हिदायत भी दी गई.

Advertisement

आज निर्दलीय विधायक भी बैठक में शामिल होंगे

बैठक में वोट के तकनीकी तरीके को समझने पर चर्चा की गई. बताया गया कि कैसे राज्यसभा चुनाव के लिए प्रेफरेंशियल वोटिंग करनी है. आज (9 जून) बीजेपी विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायको को भी बैठक में बुलाया गया है. आज सुबह एकबार फिर बीजेपी नेताओ की बैठक 11 बजे होटल में आयोजित की गई है. यहां दिनभर बैठकों का सत्र चलेगा. जिसमें विधायको को वोटिंग के लिए मॉक ट्रेनिंग दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement