Aircraft Crash: महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित 

महाराष्ट्र के पुणे में एक एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर सवार था. राहत की बात ये है कि प्लेन में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं.

Advertisement
पुणे में एयरक्राफ्ट क्रैश (Photo- VideoGrab) पुणे में एयरक्राफ्ट क्रैश (Photo- VideoGrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर सवार था. राहत की बात ये है कि प्लेन में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के एक एयरक्राफ्ट को पुणे के बारामती एयरफील्ड के पास इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी है.   

DGCA के मुताबिक, पुणे की रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के एक एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. यह जगह बारामती एयरफील्ड से 2 मील उत्तर में है. इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी दोनों सुरक्षित हैं. आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलटों को कई चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, एक प्राइवेट विमानन अकादमी का एक ट्रेनिंग प्लेन रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार दोनों पायलट घायल हो गए.  

पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, प्लेन सुबह करीब आठ बजे बारामती तालुका के गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बारामती पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, "रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में एक ट्रेनिंग ले रहा पायलट और एक ट्रेनर पायलट घायल हो गए. दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है." 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है। हम घटना की जांच कर रहे हैं. चार दिनों में निजी विमानन अकादमी के विमान से जुड़ी यह दूसरी घटना है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement