BMC ने मातोश्री के बाहर से हटाए आदित्य ठाकरे को CM बनाने की मांग वाले पोस्टर

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर को हटा दिया. इस पोस्टर के जरिए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई थी.

Advertisement
आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग वाले पोस्टर हटाए गए (ANI) आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग वाले पोस्टर हटाए गए (ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने आज बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर को हटा दिया है.

इस पोस्टर के जरिए शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई थी.

मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर हटाए जा रहे (साहिल जोशी)

Advertisement

पिछले महीने 26 अक्टूबर को ठाकरे परिवार के निवास मातोश्री के बाहर आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पोस्टर लगाए गए थे.

इस बीच कांग्रेस के सभी विधायक मुंबई पहुंचे रहे हैं. ये सभी पिछले पांच दिनों से जयपुर में थे.

उधर, सरकार के गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बैठक चल रही है, जिसमें शिवसेना के साथ गठबंधन पर चर्चा की जा रही है.

फिलहाल राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन की ओर से सरकार बनाने को लेकर दावा नहीं पेश किए जाने पर राज्यपाल ने मंगलवार शाम को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement