'हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद, उनका गौमूत्रधारी', RSS-BJP पर उद्धव ठाकरे का हमला  

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आएसएस-बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हिंदुत्व 'गौमूत्रधारी' है और हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद के बारे में है. इसके साथ ही उद्धव ने शिंदे गुट पर भी निशाना साधा.

Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आएसएस-बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हिंदुत्व 'गौमूत्रधारी' है और हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद के बारे में है. नागपुर में महाविकास अघाड़ी की रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा हर बार मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि कांग्रेस के साथ जाकर मैंने हिंदुत्व छोड़ दिया, क्या कांग्रेस में कोई हिंदू नहीं है? 

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने हाल ही में संभाजीनगर में उस जगह पर गोमूत्र छिड़का, जहां हमने अपनी जनसभा की थी. उन्हें थोड़ा गोमूत्र पीना भी चाहिए था, वे समझदार हो जाते. पूर्व सीएम ने कहा कि हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद के बारे में है.  

इसके अलावा शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे रामभक्त होते और उनके खून में हिंदुत्व होता तो वे सूरत और गुवाहाटी नहीं जाते, बल्कि अयोध्या जाते. दरअसल जब शिवसेना से शिंदे गुट अलग हुआ था तो उस समय उनके गुट के विधायक सूरत और गुवाहाटी चले गए थे. वहीं देवेंद्र फडणवीस से उद्धव ने पूछा कि जब वो मुख्यमंत्री थे तब क्या एक बार भी अयोध्या गए थे?  

क्या गोमूत्र छिड़ककर देश को मिली थी आजादी? 

महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद उद्धव लगातार आरएसएस-बीजेपी पर हमलावर हैं. इससे पहले भी उद्धव गोमूत्र को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर हमला कर चुके हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उद्धव ने कहा था, 'क्या गोमूत्र छिड़कने से हमारे देश को आजादी मिली थी? क्या ऐसा हुआ कि गोमूत्र छिड़का गया और हमें आजादी मिली? स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया, तब हमें आजादी मिली." 

Advertisement

बीजेपी पर लगाया था नाम चुराने का आरोप

इसके अलावा जब उद्धव से शिवसेना का चुनाव चिन्ह छिन गया था, उसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के खेड़ में रैली की थी. उसमें उन्होंने बीजेपी पर नाम चुराने का आरोप लगाया था. उद्धव ने कहा था कि उन्होंने सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस और अब बाला साहेब ठाकरे के नाम चुरा लिए. सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, उन्होंने सरदार पटेल का नाम चुराया. इसी तरह, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चुरा लिया और बाला साहेब ठाकरे के साथ भी ऐसा ही किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement