मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों ने महाराष्ट्र में सियासी खलबली मचा दी. विपक्ष लगातार उद्धव सरकार पर हमलावर है और गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने आजतक से बात करते हुए कहा कि विपक्ष वालों का सरकार की छवि खराब करने का काम है. वे ईडी, सीबीआई आदि भेजते रहते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं.
संजय राउत ने कहा कि जहां-जहां भी बीजेपी के विरोधियों की सरकार है, वहां षड़यंत्र होता है. लेकिन आपको बता दूं हमारी सरकार बनी रहेगी और पांच साल तक दौड़ेगी. राउत ने कहा कि यही पुलिस जब देवेंद्र फडणवीस चला रहे थे, तब ये लोग होनहार थे. अब सरकार चली गई तो गड़बड़ हो रही है.
शिवसेना नेता ने कहा कि कौन क्या कहता है उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. आरोप लगाना विपक्ष की रोजी-रोटी है. राउत ने पूछा कि जब परमबीर पद पर बैठे थे तब क्यों नहीं बोले?
वहीं रविवार को किए गए अपने ट्वीट पर संजय राउत ने कहा कि जल्द ही आप समझ जाएंगे. रिबेरो साहब को जांच करने दो. देवेंद्र जी क्या बोलते हैं उस पर सरकार नहीं चलती है. लीडर ऑफ अपोजिशन का काम है बढ़ा-चढ़ा कर पेश करना. राउत ने कहा कि अनिल देशमुख के भविष्य पर पवार साहब और उद्धव साहब बता पाएंगे.
इससे पहले संजय राउत ने अपने सभी सहयोगी दलों को आत्ममंथन करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि सभी दलों को यह जांचना चाहिए कि क्या उनके पांव जमीन पर हैं या नहीं. मैंने पहले भी कहा था कुछ मामलों में राज्य सरकार को पहले से नजर रखनी चाहिए और कुछ अफसरों की भी निगरानी की जानी चाहिए. सूबे के सीएम ने इस सरकार का सम्मान काफी मजबूती से बचाए रखा है.
आपको बता दें कि परमबीर सिंह के आरोपों और इस मामले में एनसीपी चीफ शरद पवार की टिप्पणी पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि शरद पवार का यह कहना कि सचिन वाजे की पुलिस फोर्स में वापसी की मंजूरी परमबीर सिंह की कमेटी ने दी थी. यह आधा सच है. क्या सरकार को नियमों का पता नहीं था. सरकार सो रही थी. साथ ही उन्होंने गृहमंत्री देशमुख के इस्तीफे की मांग की है.
उधर, महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख को तुरंत हटाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि देशमुख पर लगे आरोप गंभीर हैं लेकिन उनके इस्तीफे पर विचार सीएम उद्धव करेंगे. साथ ही यह भी कहा कि इस प्रकरण से सरकार की छवि पर असर नहीं पड़ेगा.
अशोक सिंघल