कोल्हापुर में बाढ़ जैसे हालात, NDRF की चार और नेवी की 14 टीमें तैनात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, एनडीआरएफ की 4 टीमें तैनात हैं और बचाव अभियान चला रही हैं. 14 नेवी टीमें भी पहुंची हैं.

Advertisement
बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ की टीम (ANI) बचाव अभियान में लगी एनडीआरएफ की टीम (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

महाराष्ट्र में बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भारी बारिश के चलते कोल्हापुर और सांगली दोनों शहरों के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक यहां एनडीआरएफ की सभी 4 टीमें तैनात हैं और बचाव अभियान चला रही हैं. 14 नेवी टीमें भी पहुंची हैं. पुणे और मुंबई की टीमें कोल्हापुर में लगी हैं. महाराष्ट्र सरकार ने 10 और टीमों के लिए भारत सरकार को लिखा है.

Advertisement

पुणे डिविजन के पांच जिले-सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और पुणे में अब तक 28397 परिवारों में 132,360 लोगों को बचाया गया है. सांगली में 213 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. सतारा में 173, पुणे में 166, कोल्हापुर में 116 और सोलापुर में 78 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

पुणे, सतारा, सांगली और कोल्हापुर के सभी बांध 100 प्रतिशत तक भरे हैं. नदी के किनारे बसे गांवों में लोगों को आगाह कर दिया गया है. कोल्हापुर में एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात की गई हैं, 6 टीमें अभी और आ रही हैं. सांगली में 3 यूनिट तैनात हैं और 3 और पहुंच रही हैं. सतारा में एनडीआरएफ की एक टीम और लोगों को बचाने के लिए 89 नाव तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement