मानसून से पहले BMC तैयार, लगाए गए 200 वाटर पंप, ऐप भी होगा लॉन्च

महाराष्ट्र में मानसून दस्तक देने वाला है. मानसून से पहले मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएससी) ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुंबईकरों के दिक्कतों को दूर करने के लिए बीएमसी एक ऐप भी लॉन्च करने वाली है.

Advertisement
बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी (ANI) बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी (ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

महाराष्ट्र में मानसून दस्तक देने वाला है. मानसून से पहले मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएससी) ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुंबईकरों के दिक्कतों को दूर करने के लिए बीएमसी एक ऐप भी लॉन्च करने वाली है.

इस ऐप के जरिए मुंबईकरों को अहम जानकारियों का अपडेट मिलेगा. बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा कि बीएमसी पूरी तरह तैयार है. हम आने वाले दिनों में एक ऐप लॉन्च कर रहे हैं, जिसके माध्यम से मुंबईकरों को आने वाले कामों पर तुरंत अपडेट मिलेगा. उन्होंने कहा कि शहर के निचले इलाकों में जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हमने स्थिति से निपटने के लिए 200 से अधिक वाटर पंप लगाए हैं.

Advertisement

भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र में 10 जून को लोगों ने झमाझम बारिश का लुत्फ उठाया. मुंबई में भी बारिश ने जोरदार दस्तक दे चुकी है. वहीं खराब मौसम के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई है तो ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

मुंबई के लोगों के लिए बारिश राहत बनकर आई. मुंबई में शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और आसमान से पानी झमाझम बरसने लगा. इसके साथ ही मुंबई के लोगों को गर्मी से तो निजात मिल गई लेकिन लोगों को यातायात से जुड़ी थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. मुंबई में बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. जिसके कारण मुंबई हवाईअड्डे पर उड़ानों को कुछ वक्त के लिए होल्ड पर रखा गया है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement