मुंबई में बीएमसी के चुनाव 2022 में होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस ने मराठा कार्ड खेल दिया है. कांग्रेस ने मुंबई कांग्रेस की कमान मराठा चेहरे को सौंपी है. कांग्रेस ने भाई जगताप को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस की कमान सौंपी है. साथ ही चरण सिंह सापरा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.
अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर भी नियुक्ति की गई है. मोहम्मद आरिफ नसीम खान को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. डॉक्टर अमरजीत सिंह आर मनहस को कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैनिफेस्टो और पब्लिकेशन कमेटी की कमान सुरेश एच शेट्टी को सौंपी गई है. शेट्टी को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
देखें- आजतक LIVE TV
चंद्रकांत हंडोरे को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अन्य कमेटियों के लिए भी नियुक्तियां की गई हैं. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को स्क्रीनिंग और स्ट्रेटजी कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सह अध्यक्ष होंगे. गणेश यादव को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुंबई कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ के कार्यकाल की भी सराहना की गई है.
गौरतलब है कि 2022 में बीएमसी के चुनाव होने हैं. बीएमसी की सत्ता पर इस समय शिवसेना काबिज है, जो महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महा विकास अघाड़ी का नेतृत्व कर रही है. कांग्रेस भी इस गठबंधन का हिस्सा है.
आनंद पटेल