मुश्किल में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे! महिला ने लगाया बच्चों को बंधक बनाने का आरोप

पीड़िता ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप लगाया कि यदि उनके बच्चों को वहां से नहीं निकाला गया तो वह उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं. पीड़िता के मुताबिक, वह 24 जनवरी को बच्चों से मिलने के लिए उनके बंगले गई थी, लेकिन उन्होंने मिलने की इजाजत नहीं दी. उन पर एक्शन हो.

Advertisement
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे मुश्किलों में घिरे (फाइल फोटो-FB) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे मुश्किलों में घिरे (फाइल फोटो-FB)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • मंत्री पर रेप, अपहरण और घरेलू हिंसा का आरोप लगा
  • धनंजय मुंडे पर 2 बच्चों को बंधक बनाने का आरोप
  • पीड़िता की मुंडे के ऑफिस के सामने अनशन की धमकी

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंडे के खिलाफ एक पीड़ित महिला ने मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस का दरवाजा खटखटाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में मुंडे पर रेप, अप्राकृतिक यौन संबंध, अपहरण और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बुधवार को पीड़िता ने जो शिकायत दी है, उसमें यह भी कहा गया है कि धनंजय मुंडे ने उसके दो बच्चों को चित्रकूट नाम के अपने बंगले पर रखा था. उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा. पीड़िता ने मुंडे के ऑफिस के सामने अनशन की धमकी दी है.  

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि यदि उनके बच्चों को वहां से नहीं निकाला गया तो वह बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पीड़िता के मुताबिक, वह 24 जनवरी को बच्चों से मिलने के लिए उनके बंगले गई थी, लेकिन उन्होंने मिलने की इजाजत नहीं दी. मुंडे ने वहां पर पुलिसकर्मियों को बुला लिया.

मुंडे के खिलाफ हो कार्रवाई 
इस बीच पीड़िता ने 20 फरवरी से चित्रकूट बंगले या मुंडे के मंत्रालय के बाहर अंतिम सांस तक उपवास पर बैठने की धमकी दी है. पीड़िता ने मांग की है कि मुंडे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए और उन्हें कोई भी चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दूसरी ओर, इस पूरे मसले पर धनंजय मुंडे ने कहा कि मेरे और आरोपी महिला के बीच के मसले को लेकर कोर्ट में मध्यस्थता की प्रक्रिया चल रही है. कोर्ट द्वारा एक मध्यस्थ भी नियुक्त किया गया है. मध्यस्थता में बच्चों की कस्टडी का मुद्दा और अन्य मुद्दे शामिल हैं. मुंडे ने कहा कि ऐसा लगता है कि कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से आरोपी महिला की मध्यस्थता में कोई दिलचस्पी नहीं है. उनकी मकसद मीडिया ट्रायल करना और मुझे बदनाम करना है. मुंडे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

इसी पीड़िता की बहन ने मुंडे पर शोषण के आरोप लगाए थे, जिसने बाद वह शिकायत वापस ले ले ली थी. तब एनसीपी नेता ने स्वीकार किया था कि आरोप लगाने वाली महिला की बड़ी बहन से उनके संबंध रहे हैं.

उधर, इस मुद्दे पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इसे देखना चाहिए. मालूम हो कि धनंजय मुंडे एनसीपी के नेता है और एनसीपी कोटे से ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement