महाराष्ट्र सरकार 4 फेज में लॉकडाउन में ढील देने पर कर रही विचार, ये होगा क्राइटेरिया

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमें एक बार तैयारियों का जायजा लेने दीजिए. अगर सबकुछ सकारात्मक रहा तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री टास्क फोर्स के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करकर प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन इस तरह का भ्रम मता पालिए कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.  

Advertisement
महाराष्ट्र में लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील (फाइल फोटो)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • मुंबई में लॉकडाउन में ढील देने पर हो रहा विचार
  • चार अलग अलग फेजों में दी जा सकती है ढील
  • अभी पूरी तरह से खत्म नहीं होगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन को 4 अलग-अलग स्टेज में खोलने जा रही है. जैसे ही प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम हुआ, राज्य सरकार अब लॉकडाउन में ढील देने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि अनलॉक चार फेज में 30 जून तक किया जाएगा.

यानी लॉकडाउन में ढील धीरे-धीरे दी जाएगी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत कब से होगी. जैसा कि सभी को पता है प्रदेश में तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर दूसरी लहर की तुलना में कम रहेगी. लेकिन इसे पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसलिए पूरी तरह से लॉकडाउन को खत्म नहीं किया जाएगा. लेकिन निश्चित तौर पर इसमें काफी सहूलियत दी जाएगी.

Advertisement

एक नजर डालते हैं कि चार फेज में किस तरह से बारी-बारी लॉकडाउन में ढील बढ़ाई जा सकती है. पहले स्टेज में दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरे चरण में कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकेगी. वैसी दुकानें जो लोगों के रोजाना इस्तेमाल में आने वाले सामानों की बिक्री करते हैं. इन दुकानों को एक दिन छोड़कर यानी कि अलटरनेट दिनों पर खोलने की अनुमति दी जा सकेगी.  

वहीं तीसरे चरण में होटल, परमिट रूम, बीयर बार और लिकर स्टोर्स को कुछ प्रतिबंध के साथ खोला जा सकता है. हालांकि होटल को फुल कैपेसिटी से नहीं खोला जाएगा. संभवत: 50 फीसदी कैपैसिटी के साथ इसे खोला जाएगा. 

वहीं चौथे चरण में मुंबई लोकल और धार्मिक स्थान (मंदिर) को खोला जाएगा. इसके साथ ही जिला बंदी को स्थगित किया जाएगा. बता दें, अनुमान के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अगस्त-सितंबर महीने में संभावित है. इसलिए अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है और अनुमानित वैक्सीनेशन तय समयानुसार पूरा नहीं होता है तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा. हालांकि यह कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ने पर ही लागू होगा. यानी कि लॉकडाउन को पूरी तरह से फिलहाल समाप्त नहीं किया जाएगा.  

Advertisement

और पढ़ें- ज्यादा से ज्यादा लोग लगवाएं वैक्सीन, इसलिए न्यूड क्लब में खोल दिया वैक्सीनेशन सेंटर

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमें एक बार तैयारियों का जायजा लेने दीजिए. अगर सबकुछ सकारात्मक रहा तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री टास्क फोर्स के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करकर प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन इस तरह का भ्रम मता पालिए कि लॉकडाउन अभी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.  

लॉाकडाउन में ढील देने से पहले सरकार तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करेगी. कैबिनेट मीटिंग में इस पर चर्चा होगी. साथ ही टास्क फोर्स की टीम के साथ भी इस पर विचार होगा. तभी इसको लेकर फैसला लिया जाएगा. एक नजर डालते हैं कि आखिर वो तीन बिंदु कौन से हैं जिसपर सरकार विशेष तवज्जो दे रही है. 

1. कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या सिंगल डिजिट में आ रही है.
2. ICU ऑक्सीजन की उपलब्धता 60 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए.
3. कोरोना मृत्यु दर क्या है?

इन्हीं बिंदुओं के आधार पर तय होगा कि आने वाले समय में सरकार क्या फैसला लेती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement