आरे कॉलोनी मामला: प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस होंगे वापस, CM उद्धव ठाकरे ने दिए निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड बनाने के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का निर्देश दिया है. आरे कॉलोनी में पिछले साल पेड़ों की कटाई का जमकर विरोध हुआ था.

Advertisement
आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का हुआ था विरोध (फाइल फोटो) आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का हुआ था विरोध (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • आरे में पेड़ों की कटाई का हुआ था विरोध
  • प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस होंगे वापस
  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड बनाने के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का निर्देश दिया है. आरे कॉलोनी में पिछले साल पेड़ों की कटाई का जमकर विरोध हुआ था. सीएम ने बुधवार को राज्य के गृह विभाग को निर्देश दिया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए जाएं. 

Advertisement

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि उद्धव ठाकरे ने राज्य के गृह विभाग को मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक में मामलों को वापस लेने का अनुरोध किया गया और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्रियों ने समर्थन किया. 

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि मैं सतत विकास और हरित शासन के महत्व को प्राथमिकता देने और साकार करने तथा ऐसे मुद्दों का समर्थन करने के लिए गठबंधन सरकार के सभी कैबिनेट सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं. उद्धव ठाकरे ने पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ दिनों बाद हरित कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामलों को वापस लेने की घोषणा की थी.

Advertisement

बता दें कि सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल महाराष्ट्र सरकार को पेड़ों की कटाई रोकने का आदेश दिया था. SC का आदेश था कि पेड़ों की कटाई को तुरंत रोका जाए और आगे कोई भी पेड़ ना काटा जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर महाराष्ट्र सरकार ने हामी भरी थी. आरे कालोनी के मुद्दे पर मुंबई की सड़कों पर प्रदर्शन भी हुए थे. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और गिरफ्तार भी किया था. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement