मुंबई में BPCL की रिफाइनरी में आग लगी, कम से कम 43 लोग झुलसे

मुंबई स्थित BPCL की एक रिफाइनरी में बुधवार को आग लगने से कम से कम 43 लोग झुलस गए. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां व दो फोम टेंडर और दो जम्बो टैंकरों को लगाया गया. 

Advertisement
BPCL की रिफाइनरी में लगी आग BPCL की रिफाइनरी में लगी आग

राम कृष्ण

  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST

मुंबई के चेम्बूर में भारत पेट्रोलियम की एक रिफाइनरी के ब्यालर में बुधवार दोपहर विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें कम से कम 43 लोग झुलस गए. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मुंबई के चेम्बूर इलाके की मेहुल सड़क पर स्थित संयंत्र में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लगी. जोन-4 के पुलिस उपायुक्त शाहाजी उमाप ने बताया कि हादसे में 43 लोग झुलस गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के प्राथमिक उपचार केन्द्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद 22 लोगों को घर भेज दिया गया, जबकि अन्य 21 को चेम्बूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आग में झुलसे लोगों में से एक को आईसीयू में रखा गया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां व दो फोम टेंडर और दो जम्बो टैंकरों को लगाया गया. दमकल विभाग के अलावा रिफाइनरी की अपनी अग्निशमन टीम, HPCL, भाभा नाभिकीय अनुसंधान केन्द्र, आरसीएफ और मजगांव डॉक के दमकल कर्मी भी आग पर काबू पाने में जुटे रहे.

कंपनी ने एक बयान में बताया कि हाइड्रो क्रैकर प्लांट के कम्प्रेशर शेड में आग लगी है. दमकल विभाग के प्रमुख पीएस राहांगदले ने बताया कि प्लांट के अंदर तपिश और दबाव की वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक स्थानीय निवासी संतोष आधार के मुताबिक रिफाइनरी परिसर के नजदीक एक बड़े धमाके की आवाज सुनी गई. उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज से हमारी इमारत की खिड़कियां हिल गईं, जो रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement