महाराष्ट्रः प्रेग्नेंट महिला की गलत रिपोर्ट देना डॉक्टर को पड़ा भारी, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे में एक डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. दरअसल डॉक्टर ने एक प्रेग्नेंट महिला की गलत रिपोर्ट दी थी. साथ ही कहा था कि बच्चे का विकास ठीक से नहीं हो रहा है. महिला को गर्भपात की गोलियां दी गईं, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक प्रेग्नेंट महिला की गलत रिपोर्ट देना डॉक्टर को भारी पड़ गया है. दरअसल, डॉक्टर ने महिला की गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट दी थी. इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
 
कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण शहर में सोनोग्राफी सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ धारा 304 (ए) (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 28 साल की महिला का मार्च और अप्रैल 2021 के बीच कल्याण के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, इस दौरान उसे सोनोग्राफी सेंटर भेजा गया. जहां आरोपी डॉक्टर ने कथित तौर पर एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि बच्चे का विकास ठीक से नहीं हो रहा है.

रिपोर्ट के आधार पर महिला को गर्भपात की गोलियां दी गईं, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर की गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट और लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

पुलिस की ओऱ से ये भी कहा गया है कि इस पूरे मामले में डॉक्टर की लापरवाही सामने आ रही है. लिहाजा डॉक्टर के खिलाफ कानून के मुताबिक एक्शन लिया गया है. 

Advertisement

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement