बागी गुट के 12 विधायकों पर कार्रवाई की मांग, शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को लिखी चिट्ठी

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना की तरफ से 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. ये वो विधायक हैं जो पार्टी की बैठक में नहीं आए थे.

Advertisement
सीएम उद्धव ठाकरे सीएम उद्धव ठाकरे

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट में एक और नया मोड़ आ गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हार मानने से मना कर दिया है. शिवसेना की तरफ से डिप्टी स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में कहा गया है कि उन 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा नहीं लिया था.

Advertisement

पार्टी के इस एक फैसले से स्पष्ट है कि वे अभी भी वे बागियों के सामने नहीं झुकने वाले हैं और इस सियासी ड्रामे में कई और नाटकीय मोड़ आने बाकी हैं. अभी के लिए स्थिति उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार के पक्ष में नहीं है. एकनाथ शिंदे के साथ 35 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. ऐसे में उनके पास विधायकों की कुल संख्या 42 चल रही है.

स्थिति को समझते हुए संजय राउत कह चुके हैं कि सीएम सभी से बात करने को तैयार हैं. अगर किसी विधायक को कोई शिकायत है, उनकी कोई मांग है, तो उन्हें मुंबई आकर सीएम से बात करनी होगी. उन्होंने ये भी संकेत दे दिया है कि अगर सभी विधायक चाहते हैं कि महा विकास अघाडी से अलग हो जाए, तो शिवसेना इस पर भी विचार कर सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायकों को अगर लग रहा है कि उनको एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रहना है तो आप यहां मुंबई आकर उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर चर्चा करें. हम सत्ता को छोड़ने के लिए तैयार हैं. राउत बोले कि मैं एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों को आनेवाले 24 घंटे का समय देता हूं.

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम शिवसेना के साथ हैं. ये खेल ईडी की वजह से हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम एमवीए के साथ हैं और रहेंगे. अगर शिवसेना किसी के साथ गठबंधन करना चाहती है तो हमें कोई समस्या नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement