महाराष्‍ट्र: 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 3 की मौत

कोरोना प्रभावित इलाकों में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. हालांकि सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से बीमारी से ग्रसित या उम्रदराज पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी है. अकेले मुंबई पुलिस में ही 52 से अधिक पुलिसकर्मियों की जान गई है. बता दें कि महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

Advertisement
कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI) कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

  • अब तक कुल 97 पुलिसकर्मियों की मौत
  • 6,670 पुलिसकर्मी ठीक होकर लौटे घर

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. संक्रमण की रफ्तार ऐसी हो चली है कि लोगों की रक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी अब इससे अछूते नहीं हैं. महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में 138 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 3 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में अब तक कुल 97 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. 6,670 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 8,722 पर पहुंच गया है और एक्टिव केस की संख्या 1,955 है.

कोरोना प्रभावित इलाकों में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. हालांकि सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से बीमारी से ग्रसित या उम्रदराज पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी है. अकेले मुंबई पुलिस में ही 52 से अधिक पुलिसकर्मियों की जान गई है. बता दें कि महाराष्ट्र देश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में भले तेजी देखी जा रही है लेकिन मुंबई से राहत की खबर है. सोमवार को मुंबई में नए कोरोना केस 1021 दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कुल केस की संख्या तीन लाख 83 हजार 723 है. इनमें मुंबई का हिस्सा 1 लाख 10 हजार के करीब है. ये हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है जबकि अप्रैल के आखिर में महाराष्ट्र के 67 फीसदी मामले सिर्फ मुंबई से थे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement