महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 895 लोगों की मौत, 66358 पॉजिटिव

मुंबई में 18 से 45 साल की उम्र के 90 लाख लोग हैं. मुंबई को 1 करोड़ 80 लाख डोज की जरूरत होगी.बीएमसी ने रोजाना एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट सेट किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बेकाबू नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बेकाबू नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बेकाबू
  • सीएम उद्धव को फडणवीस ने लिखा पत्र
  • मुंबई में 18 से 45 वालों को मुफ्त में वैक्सीन नहीं

महाराष्ट्र के मुंबई में बीएमसी 227 वार्ड में  एक वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करेगी. मुंबई में 63 वैक्सीनेशन सेंटर बीएमसी चलाती है. राज्य सरकार केवल 45 साल और उससे ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज देगी. 18 से 45 साल के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर में ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि मुंबई में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त वैक्सीन नहीं मिलेगी. मुंबई में 18 से 45 साल की उम्र के 90 लाख लोग हैं. मुंबई को 1 करोड़ 80 लाख डोज की जरूरत होगी.बीएमसी ने रोजाना एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट सेट किया है.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक

महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक जारी है. सूबे में कोरोना के मामलों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 66,358 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के चलते 895 लोगों की मौत हुई है. यहां कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. राज्य में मौजूदा समय में 42,64,936 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 30,146 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं. नए मामलों के साथ ही सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 6,72,434 हो गई है.

मुंबई में कोरोना के 4014 नए मामले 

मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4014 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 59 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. हालांकि बीते 24 घंटे में 8,240 लोग ठीक हुए हैं. इस दौरान 30,428 टेस्ट किए गए. मुंबई में डबलिंग रेट 68 दिन है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 66045 हो गई है.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने लिखा सीएम उद्धव को पत्र

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि सूबे में कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने मुंबई में कोरोना की जांच में कमी को लेकर चिंता जताई है. फडणवीस ने पत्र में लिखा है, सूबे में कोरोना के लगभग 40 प्रतिशत टेंस्ट एंटीजेन के जरिए किए जा रहे हैं. 26 अप्रैल को 28000  एंटीजने टेस्ट किए गए थे. केवल 16,800 आरटीपीसीआर जांच की गई थी. अगर इतनी कम संख्या में आरटीपीसीआर जांच की गई तो मुंबई में कोरोना के स्पष्ट हालात के बारे में जान पाना मुश्किल होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement