महाराष्ट्र में कोरोना के 2345 नए केस, 42 हजार के करीब मरीज, महिला पुलिसकर्मी की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2345 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 41 हजार 642 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

  • महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 41 हजार 642
  • अब तक कुल 1454 लोगों की कोरोना से मौत

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो चुका है. महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2345 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 41 हजार 642 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कुल 1454 लोगों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 28 हजार 454 एक्टिव केस हैं. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 1382 नए मामले सामने आए. इस दौरान 41 लोगों की मौत भी हुई. मुंबई में कोरोना के कुल 25 हजार 500 केस हो गए हैं और 882 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में अब तक 11 हजार 726 लोग इलाज होने के बाद ठीक हो चुके हैं. इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2250 नए मामले सामने आए थे और 65 लोगों की मौत हुई थी. तो वहीं मंगलवार को 2 हजार 127 नए मामले सामने आए थे और 76 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र पुलिस में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. गुरुवार को एक महिला पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई. वह ठाणे की रहने वाली थीं. 54 साल की इस महिला पुलिसकर्मी की मौत से ठाणे पुलिस विभाग को झटका लगा है. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालीं ये पहली महिला पुलिसकर्मी हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इससे पहले बुधवार को मुंबई में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी. इसमें से एक की उम्र 57 साल थी. वह पिथले 7 दिन से अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती थे. 7 दिनों तक कोरोना से लड़ाने लड़ने के बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई.

देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 12 हजार के पार

देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 तक पहुंच गई है. इसमें 45 हजार 300 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3435 मरीजों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में देशभर में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement