महाराष्ट्र: कांग्रेस और NCP के चार विधायकों ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा

कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर, एनसीपी विधायक संदीप नाईक, वैभव पच्छाद और शिवेंद्र राजे भोसले ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
ncp विधायक संदीप नाईक (ANI) ncp विधायक संदीप नाईक (ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर, एनसीपी विधायक संदीप नाईक, वैभव पच्छाद और शिवेंद्र राजे भोसले ने इस्तीफा दे दिया. चारों ने अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा. माना जा रहा है कि चारों विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. चारों विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर हरिभाऊ बागाडे को अपना इस्तीफा सौंपा.  

Advertisement

इस्तीफे के बाद कोलंबकर ने कहा कि वे बीजेपी में जाने के लिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं. कोलंबकर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री फडणवीस की हवा नहीं थी लेकिन आज है और वे काफी काम कर रहे हैं, इसलिए बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला किया है. कालिदास कोलंबकर ने कहा कि वे काम में भरोसा करते हैं न कि अवसरवाद में.

कालिदास कोलंबकर ने कहा कि पुलिस हाउसिंग, मिल वर्कर्स के लिए क्वार्टर, भीम ज्योति जैसे काम उनके एजेंडे में हैं और वे बीडीडी चॉल में विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोलंबकर ने कहा, मेरे राजनीतिक गुरु बाला साहेब हैं और उनकी पहली पार्टी शिवसेना है. बाद में कांग्रेस में चले गए. यहां (बीजेपी) मैं काम करने आया हूं और लोगों से किया वादा जरूर जरूर पूरा करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement