महाराष्ट्र बस हादसाः फोटो देख हो रहा था अफसोस, फिर ग्रुप में पसर गया सन्नाटा

महाराष्ट्र की दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पिकनिक मानने के लिए 40 लोग महाबलेश्वर जाने की प्लानिंग में थे, लेकिन बस में जगह नहीं होने और तबीयत खराब होने की वजह से छह लोगों ने अपनी ट्रिप रद्द कर दी थी. पहले इन लोगों को पिकनिक में दोस्तों के साथ नहीं जा पाने का अफसोस हो रहा था.

Advertisement
बस रवाना होने से पहले क्लिक की गई तस्वीर (फोटो- पंकज खेलकर) बस रवाना होने से पहले क्लिक की गई तस्वीर (फोटो- पंकज खेलकर)

राम कृष्ण

  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के नजदीक हुए बस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई. मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ सकता था, क्योंकि दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बस में करीब 40 लोगों ने पिकनिक के लिए महाबलेश्वर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन आखिरी पल में कुछ लोगों ने अपनी ट्रिप रद्द कर दी थी.

कुछ लोग अचानक तबीयत खराब होने की वजह से नहीं गए थे, तो कुछ लोगों ने बस में जगह नहीं होने की वजह से अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था. उस समय इन लोगों को पिकनिक में नहीं जाने का अफसोस था और व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपने दोस्तों की ट्रिप के अपडेट्स पर पल-पल नजर रख रहे थे. हालांकि अब ये लोग पिकनिक में नहीं जाने के अपने फैसले को सही मान रहे हैं.

Advertisement

बस के खाई में गिरने से पहले किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आए प्रकाश सावंत ने बताया कि कीचड़ और पत्थरों की वजह से बस फिसल गई और खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि जब वो किसी तरह चढ़कर ऊपर सड़क पर आए, तो वहां पर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे.

सावंत ने वहां मौजूद लोगों से मोबाइल लिया और पुलिस कंट्रोल रूम को इस हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 40 लोगों ने महाबलेश्वर जाने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन बस छोटी होने की वजह से आखिर क्षण में कुछ लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी. इसके चलते उनकी जान बच गई.

अचानक ग्रुप में पसर गया सन्नाटा, फिर दोस्तों की मौत की खबर

दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रवीण रणदीवे अपने साथियों के साथ पिकनिक के लिए सतारा जिले स्थित पर्यटनस्थल महाबलेश्वर जाने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वो नहीं जा पाए. इसका उनको बड़ा अफसोस था और वो व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपने साथियों के अपडेट्स पर बड़ी उत्सुकता के साथ नजर बनाए हुए थे.

Advertisement

तभी अचनाक व्हाट्सऐप ग्रुप में सन्नाटा पसर गया और कुछ देर बाद रणदीवे को पता चला कि जिस बस में उनके दोस्त जा रहे थे, वो गहरी खाई में जा गिरी और उनके सभी दोस्तों की मौत हो गई है. घटनास्थल प्रवीण से 180 किलोमीटर की दूरी पर थे.

व्हाट्सऐप ग्रुप पर साढ़े नौ बजे आया आखिरी मैसेज

रणदीवे ने बताया, 'हम सुबह साढ़े छह बजे निकलने वाले थे, लेकिन जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. लिहाजा मैं नहीं जा पा रहा हूं.' रणदीवे ने बताया कि व्हाट्सऐप ग्रुप में आखिरी मैसेज करीब 9:30 बजे आया था. शायद वे नाश्ता करने के लिए कहीं रुकने वाले थे. इसके बाद रणदीवे ने ग्रुप में मैसेज किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद करीब साढ़े 12 बजे हादसे की खबर आ गई.

25 शव किए जा चुके हैं बरामद

रणदीवे के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की उम्र 30 से 45 साल के बीच थी. कई लोगों की शादी भी नहीं हुई थी. रायगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी पीडी पाटील के मुताबिक बस पिकनिक के लिए महाबलेश्वर जा रही थी. अभी तक 25 शवों को बरामद कर लिया गया है. साथ ही शव निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement