भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे पर निशाना साधा है. नारायण राणे ने उद्वव ठाकरे के साल 2015 में दिए एक बयान को याद दिलाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि 2015 में उद्धव ठाकरे ने पुलिस के बारे में अपमानजनक बातें कही थीं. उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह को सीएम के कपड़े और बर्तन धोने चाहिए. बता दें कि परमबीर सिंह इस वक्त मुंबई पुलिस के कमिश्नर हैं.
नारायण राणे ने सुशांत केस को लेकर भी उद्वव ठाकरे पर हमला बोला. नारायण राणे ने कहा कि सुशांत केस को लेकर ठाकरे और मातोश्री इतने डरे हुए क्यों हैं. सुशांत ने आत्महत्या नहीं की. उनकी हत्या की गई है. जिन्होंने भी ये किया है वो डर रहे हैं.
कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई पर बीजेपी नेता ने कहा कि आज जो भी किया जा रहा है सिर्फ सुशांत केस से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. मेरे पास दिशा सालियान के केस को लेकर जो भी सबूत हैं वो मैं सीबीआई को दूंगा.
नारायण राणे ने कहा कि सबको लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की. उनकी हत्या की गई. दिशा सालियान की भी हत्या की गई है. क्या ये मुंबई सुरक्षित है. 1966 में जब शिवसेना बनी थी तब 60 फीसदी मराठी लोग थे और अब सिर्फ 30 फीसदी ही हैं. नारायण राणे ने कहा कि अगर शिवसेना ने मराठी मानुष की नौकरी के लिए कुछ किया होता तो वे आज बाहर नहीं जाते.
पहले भी दे चुके हैं बयान
सुशांत केस को लेकर नारायण राणे पहले भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सुशांत और दिशा सालियान के मामले में संबंध हैं. ये आत्महत्या नहीं हत्या है. सीबीआई जांच से सच सामने आ जाएगा. महाराष्ट्र सरकार मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है.
aajtak.in