औरंगाबादः तालाब में डूबने से 5 युवकों की मौत, 3 एक ही परिवार के सदस्य

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक हृदय विदारक घटना में 5 युवकों की जान चली गई. इनमें से 3 युवक एक ही घर के सदस्य थे. मारे गए युवकों की उम्र 16 साल से 28 साल के बीच है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पंकज खेळकर

  • औरंगाबाद,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

  • 9 युवक गोभी निकालने गए थे, 4 बचाए जा सके
  • दोपहर 1 बजे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे

ईद उल अजहा के एक दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक हृदय विदारक घटना हो गई जिसमें 5 युवकों की जान चली गई. इनमें से 3 युवक एक ही घर के थे. 16 से 28 साल के बीच के ये युवक गोभी की फसल निकालने के बाद तालाब में नहाने चले गए लेकिन वहां पर डूबने से उनकी मौत हो गई.

इस घटना में मारे गए सभी पांचों युवक औरंगाबाद के चिकलठाणा के करीब भालगांव के रहने वाले थे और इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

Advertisement

दमकल विभाग की मदद से निकाले गए शव

औरंगाबाद से करीब 10 किलोमीटर दूर चिकलठाणा से सटे वरझड़ी गांव में ये युवक शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे गोभी की फसल निकालने के लिए गए थे, लेकिन रास्ते में 5 युवक नहाने के लिए नाथनगर तालाब में उतर गए, लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और उसमें डूब गए.

घटना की जानकारी मिलते ही चिकलठाणा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुचंकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई और 4 युवकों को सुरक्षित तालाब से निकाल लिया और डूबे पांचों युवकों के शव दमकल विभाग की मदद से निकाले जा सके.

इसे भी पढ़ें --- बिहार बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट, मचान में जिंदगी गुजारने को मजबूर लोग

पुलिस ने बताया के गांव से 9 लोग गोभी तोड़ने गए थे और मरने वाले सभी पांचों युवक भालगांव के निवासी थे. मरने वालों समीर शेख मुबारक शेख (17 साल), शेख अंसार शेख सत्तार (17 साल), अतिक युसुफ शेख (28 साल), कालेब युसुफ शेख (21 साल) और सोहेल युसुफ शेख (16 साल) शामिल हैं. पांच मृतकों में से 3 युवक एक ही घर के हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- एक्सपर्ट ने बताया- राफेल का 'नो एस्केप जोन' जबरदस्त, दुश्मन का बचना मुश्किल

सभी मरने वालों के शवों को औरंगाबाद के घाटी अस्पताल भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement