अनिल देशमुख पर ED ने कसा शिकंजा, नागपुर में पूर्व मंत्री के करीबी के घर पर छापेमारी

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के करीबियों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है. अनिल देशमुख के करीबी सागर पर ईडी की टीम ने छापा मारा है. ईडी की टीम सागर के घर की तलाशी ले रही है.

Advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • सागर भटेवार के घर पर छापेमारी
  • ईडी की टीम सुबह से कर रही है रेड

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के करीबियों पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है. 100 करोड़ रुपये की वसूली केस में अनिल देशमुख के करीबी सागर भटेवार के घर पर छापेमारी की गई है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह ही सागर के नागपुर के शिवाजी नगर स्थित घर पर पहुंची. अभी छापेमारी जारी है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही ईडी ने 100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. सूत्रों के अनुसार ECIR मुंबई में दर्ज किया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख के अलावा उनके करीबियों के भी नाम थे, जिन पर अब शिकंजा कसा जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement