महाराष्ट्र: बिना PPE किट पहने कोरोना वार्ड में घुसा पुलिसकर्मी, मचा हंगामा

पुलिस की वर्दी में कोरोना वार्ड में घुसे उस पुलिसकर्मी ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था. इस मामले की सबसे अहम बात यह है कि पुलिसकर्मी जब कोरोना वार्ड में घुसा तो उसने पीपीई किट तक नहीं पहन रखी थी जो नियम के मुताबिक अनिवार्य है.

Advertisement
महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI) महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI)

पंकज खेळकर / धनंजय बलिराम साबले

  • अकोला,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

  • अकोला में पुलिसकर्मी ने बनाया कोरोना वार्ड का वीडियो
  • रोकने पर डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई भी की

महाराष्ट्र के अकोला में मेडिकल कॉलेज के कोरोना वायरस वार्ड में पुलिसकर्मी की एक हरकत ने हंगामा खड़ा करा दिया. दरअसल पुलिस की वर्दी में कोरोना वार्ड में घुसे उस पुलिसकर्मी ने वीडियो शूट करना शुरू कर दिया था. इस मामले की सबसे अहम बात यह है कि पुलिसकर्मी जब कोरोना वार्ड में घुसा तो उसने पीपीई किट तक नहीं पहन रखी थी जोकि नियम के मुताबिक अनिवार्य है. पुलिसकर्मी द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने की भनक लगते ही वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस वाले से सवाल जवाब किए तो उनसे वह उलटा ही बहस करने लगा.

Advertisement

मामला बढ़ता देख जब वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर ने पुलिसकर्मी से यह पूछा कि वह वीडियो किसलिए रिकॉर्ड कर रहे हैं और इसकी परमिशन उनको किससे मिली है तो उस पुलिसकर्मी ने जांच पड़ताल कर रहे डॉक्टर का ही वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की. जिसके बाद जब अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर ने पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनने की कोशिश की तो वहां स्थिति नोकझोंक और हाथापाई तक पहुंच गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जानकारी के मुताबिक उस पुलिसकर्मी की ड्यूटी इस वार्ड में नहीं थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पुलिसकर्मी का कोई रिश्तेदार वार्ड में भर्ती है. पुलिसकर्मी उसका ही वीडियो रिकॉर्ड करना चाह रहा था. लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करते समय सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ.

Advertisement

आजतक की टीम ने कोरोना वार्ड में वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पुलिसकर्मी से बात करने की कोशिश भी की लेकिन बात नहीं हो पाई. जिस थाने में यह पुलिसकर्मी तैनात है उस थानेदार से टीम ने बात की. उन्होंने महज इतना ही कहा कि कुछ गलतफहमी हुई थी जो अब दूर हो गई है. यह मामला अब कृपया कर आप आगे ना बढ़ाएं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता से बात करने पर उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन और हमारे बीच जोन कॉर्डिनेटर, एडिशनल कलेक्टर और पुलिस प्रशासन हम तीनों ने ही इस मामले की गंभीरता देख इस मामले में उस पुलिसकर्मी से निकाले वीडियो डिलीट करवाने लगे. यह मामला आपसी सामंजस्य में फिलहाल तो यहीं रोक दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement