महाराष्ट्र के कल्याण में नेवी के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक हो गया. किसानों ने कल्याण में नेवली गांव के पास रास्ता रोको प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
बता दें कि नेवली गांव के पास मौजूद एयर स्ट्रिप की जमीन का पूरा रकबा 1600 एकड़ का है. नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ 17 गांवों के किसान 10 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और उनके परिवार वालों ने 10 सड़कों पर यातायात को ब्लॉक किया हुआ है.
इसके साथ ही किसानों ने थाणे-बदलापुर हाइवे पर भी प्रदर्शन किया है.
नंदलाल शर्मा