नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ महाराष्ट्र के कल्याण में किसानों का हिंसक प्रदर्शन

आक्रोशित ग्रामीणों ने नेवली गांव में पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो से तीन पुलिसवालों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं किसान जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं किसान

नंदलाल शर्मा

  • कल्याण (महाराष्ट्र),
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में नेवी के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक हो गया. किसानों ने कल्याण में नेवली गांव के पास रास्ता रोको प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने नेवली गांव में पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो से तीन पुलिसवालों के घायल होने की खबर है. इनमें असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, दो सब इंस्पेक्टर और कुछ कांस्टेबल भी घायल हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि नेवली गांव के पास मौजूद एयर स्ट्रिप की जमीन का पूरा रकबा 1600 एकड़ का है. नेवी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ 17 गांवों के किसान 10 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और उनके परिवार वालों ने 10 सड़कों पर यातायात को ब्लॉक किया हुआ है.

इसके साथ ही किसानों ने थाणे-बदलापुर हाइवे पर भी प्रदर्शन किया है.

महाराष्ट्र सरकार इस एयरस्ट्रिप को राज्य का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना चाहती है. इसलिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके तहत कई सारे स्थानीय ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, जो अब अपनी जमीन वापस चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement