पानी के बीच फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ी

महाराष्ट्र में बदलापुर के पास सैलाब में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब तक 500 से ज्यादा लोगों को निकाल लिया गया है. ट्रेन में मौजूद एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि रेशमा नाम की गर्भवती महिला को लेबर पेन शुरू हो गया.

Advertisement
पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस

सिद्धार्थ तिवारी / साहिल जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाराष्ट्र में बदलापुर के पास सैलाब में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब तक 500 से ज्यादा लोगों को निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने बोट के जरिए ट्रेन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है. वहीं ट्रेन में मौजूद एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि रेशमा नाम की गर्भवती महिला को लेबर पेन शुरू हो गया है.

Advertisement

बता दें कि भारी बारिश की वजह से उल्लास नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेन के दोनों तरफ पायदान तक जलभराव होने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे की टीमें मौके पर मुसाफिरों को रेस्क्यू करने में जुटी हैं.

वहीं इस रूट पर जाने वाली 5 अन्य ट्रेनों को भी रोक दिया गया है जबकि एक लोकल ट्रेन को वापस कल्याण लाया गया. इसके अलावा महाराष्ट्र में बारिश के कारण 13 रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस की घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटनास्थल पर नेवी की 7 टीमें, एयर फोर्स के 2 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण में है. रेलवे के जनरल मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी ट्रैक पर 2 फीट पानी है, जब एक फीट से कम रह जाएगा तब ट्रेन को बदलापुर की ओर रवाना किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement