पंक्चर रिक्शा है महा विकास आघाड़ी, जिसके पहिए अलग-अलग भाग रहे हैं- गृहमंत्री अमित शाह

महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी भाजपा से अलग हो गई और सरकार बनाने के लिए शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया.

Advertisement
गृहमंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी पर तीखा हमला बोला (फाइल फोटो) गृहमंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी पर तीखा हमला बोला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • 'शिवसेना ने सत्ता के लिए भाजपा को धोखा दिया'
  • कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (MVA) पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी पंचर रिक्शा है, जिसके पहिए अलग दिशाओं में भाग रहे हैं, इससे सिर्फ प्रदूषण (Pollution) फैल रहा है. 

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस को 'डीलर', शिवसेना को 'ब्रोकर' कहा. इसके साथ ही कहा कि राकांपा 'स्थानांतरण' से जुड़ी है. शाह ने कहा कि शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता किया और भाजपा को धोखा दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी भाजपा से अलग हो गई और सरकार बनाने के लिए शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया.

शाह ने अगले साल होने वाले मुंबई सहित नगर निगमों के चुनावों के लिए भी बिगुल बजाया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मतदाताओं तक पहुंचने और भ्रष्टाचार और एमवीए द्वारा की खामियों के बारे में लोगों को जानकारी देने की अपील की. उन्होंने कहा कि एमवीए का पतन पुणे नगर निगम चुनावों के साथ शुरू होगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व के साथ समझौता किया. उन्होंने कहा कि शिवसेना की दो पीढ़ियों ने एक पार्टी (कांग्रेस) के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अब वे एक ही पार्टी के साथ सत्ता में हैं. लिहाजा शिवसेना ने सिर्फ सत्ता के लिए बीजेपी को धोखा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement