कमला मिल परिसर अग्निकांड: मोजो पब का मालिक युग तुली गिरफ्तार

पब अग्निकांड के आरोप में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने 1 अबव पब के मालिक अभिजीत मनकर को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो मैनेजरों को भी अरेस्ट किया गया था.

Advertisement
29 दिसंबर को लगी थी आग 29 दिसंबर को लगी थी आग

केशवानंद धर दुबे

  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मुंबई के कमला मिल परिसर अग्निकांड मामले में मोजो पब के मालिक युग तुली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मोजो पब का एक और मालिक युग पाठक पहले ही सरेंडर कर चुका है. बता दें कि मुंबई में 29 दिसंबर को हुए कमला मिल अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

इससे पहले भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने इसके सिलसिले में इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए होटल कारोबारी विशाल कारिया को जमानत दे दी. कारिया के वकील वीरेंद्र खोट ने कहा, ‘‘उन्हें 10,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई.’’

Advertisement

धारा 216 के तहत किया गया था मामला दर्ज

पुलिस ने कारिया के घर पर 1अबव पब के सह मालिक और मामले में मुख्य आरोपी अभिजीत मनकड़ की एक कार पाई जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. एक अपराधी को पनाह देने के लिए आईपीसी की धारा 216 के तहत मामला दर्ज किया था और उन्हें गिरफ्तार किया था.

रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ किया गया केस दर्ज

पब अग्निकांड के आरोप में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने 1 अबव पब के मालिक अभिजीत मनकर को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो मैनेजरों को भी अरेस्ट किया गया था.

रिश्तेदार को भी पकड़ा

दो मैनेजरों के अलावा महेंद्र सांघवी को भी पकड़ा गया है. महेंद्र सांघवी 1 एबव रेस्टोरेंट मालिक के अंकल हैं. इससे पहले भी रेस्त्रां मालिकों के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बेल पर छोड़ दिया गया.

Advertisement

हैदराबाद में देखा गया था युग तुली

इससे पहले युग तुली को हैदराबाद में देखा गया था. युग टुली हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ सीसीटीवी में नजर आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement