नाबालिग से रेप और मर्डर का आरोपी जेल में फंदे से लटका मिला, नेताओं ने कहा- ये भगवान का न्याय

ठाणे की तलोजा जेल में 12 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी विशाल गवली ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. गवली पर उसकी पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने का आरोप था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

कल्याण में एक 12 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी विशाल गवली (35) ने रविवार तड़के तलोजा सेंट्रल जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, गवली ने सुबह करीब 3:30 बजे जेल के टॉयलेट में तौलिए से फंदा लगाकर खुदकुशी की. उसका शव मिलने के बाद पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के JJ अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement

परिवार ने जताई हत्या की आशंका
हालांकि, गवली के वकील संजय ढाकणे और उसके परिवार ने इस मौत पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि साजिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि पहले से ही विशाल की जान को खतरा था, इसलिए सुरक्षा की मांग की गई थी. परिवार को शक है कि उसके साथ बदलापुर स्कूल केस के आरोपी अक्षय शिंदे जैसा हाल किया गया, जिसकी मुठभेड़ में मौत हुई थी.

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में कल्याण के कोलसेवाड़ी इलाके से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. बाद में उसका शव बापगांव गांव में मिला था. जांच में विशाल गवली और उसकी पत्नी साक्षी गवली को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने फरवरी में इस केस में 948 पेज की चार्जशीट दायर की थी. आरोप था कि विशाल ने बच्ची से रेप और हत्या की, जबकि साक्षी ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की.

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस केस में मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया था.

गवली की मौत पर कल्याण की विधायक सुलभा गायकवाड़ ने कहा कि पीड़िता को इंसाफ मिल गया. वहीं अन्य नेताओं ने कानून द्वारा सख्त सजा की जरूरत पर जोर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement