गढ़चिरौली नक्सली हमला मामले में NCP नेता गिरफ्तार, 15 कमांडो हुए थे शहीद

गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले के मामले में एनसीपी नेता कैलाश रामचंदानी को गिरफ्तार किया है. टॉप नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी के बाद रामचंदानी और नक्सलियों के बीच संबंधों के बारे में जानकारी मिली थी.

Advertisement
कैलाश रामचंदानी (फाइल फोटो) कैलाश रामचंदानी (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

महाराष्ट्र पुलिस ने बीती 1 मई को गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले के मामले में एनसीपी नेता कैलाश रामचंदानी को गिरफ्तार किया है. इस नक्सली हमले में 15 कमांडो शहीद हुए थे जबकि एक नागरिक भी मारा गया था.

गढ़चिरौली जिले के कुर्कहेड़ा निवासी कैलाश रामचंदानी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. टॉप नक्सली कमांडर नर्मदक्का और उनके पति किरण कुमार की गिरफ्तारी के बाद रामचंदानी और नक्सलियों के बीच संबंधों के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में मामले की जांच की और रामचंदानी को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा एक सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 16 लोगों की जान गई थी. नक्सलियों ने कुरखेड़ा तहसील में ऐसे समय में विस्फोट किया था जब राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहा था.

इस घटना के करीब 10 घंटे पहले संदिग्ध नक्सलियों ने गढ़चिरौली के दादरपुर गांव में सड़क निर्माण से जुड़े लगभग 36 वाहनों और एक सड़क निर्माण कांट्रेक्टर के दो साइट कार्यालयों को जला दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement