JNU हिंसा पर मुंबई में नारेबाजी, 'ये अंदर की बात है, पुलिस हमारे साथ है'

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन जारी है और नकाबपोश गुंडों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है. दूसरी ओर अब रुइया कॉलेज के छात्र लेफ्ट संगठनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

Advertisement
मुंबई में JNU मामले पर प्रदर्शन जारी मुंबई में JNU मामले पर प्रदर्शन जारी

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

  • जेएनयू हिंसा मामले में मुंबई में प्रदर्शन
  • दिल्ली पुलिस के समर्थन में हुई नारेबाजी
  • गेटवे ऑफ इंडिया पर हुआ था विरोध प्रदर्शन

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा पर देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है. मुंबई में JNU मामले पर प्रदर्शन जारी है, जो लेफ्ट पार्टियों और ABVP दोनों पक्षों के खिलाफ हो रहा है. मुंबई के रुइया कॉलेज के कुछ छात्र लेफ्ट छात्रों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों के द्वारा ‘ये अंदर की बात है, पुलिस हमारे साथ हैं’ के नारे लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन जारी है और नकाबपोश गुंडों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है. दूसरी ओर अब रुइया कॉलेज के छात्र लेफ्ट संगठनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

यहां स्वरा भास्कर, लेफ्ट कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र मुंबई यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखते हैं. छात्रों के द्वारा लेफ्ट के खिलाफ जो नारेबाजी हो रही है, उनमें कुछ नारे ये हैं...

तुम नक्सलवाद से तोड़ेगे, हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे

जय भीम जय भीम, वंदे मातरम

दिल्ली पुलिस आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं

सावरकर की धरती पर नक्सल की कब्र खुदेगी

जिन्ना प्रेमियों की कब्र खुदेगी, सावरकर की धरती पर

दिल्ली पुलिस लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं

ये अंदर की बात है, पुलिस हमारे साथ है

Advertisement

गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को नकाबपोश लोगों ने कैंपस में तोड़फोड़ की. इस दौरान तीस से अधिक छात्र घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. रविवार शाम को हुई घटना के बाद रातभर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास प्रदर्शन होता रहा है और हिंसा की निंदा की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement