मुंबई के एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर मेजर प्रदीप को शौर्य चक्र से नवाजा

मुंबई के एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर मेजर प्रदीप शौर्य आर्य को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. वह ऐसे पहले सैन्य अधिकारी हैं, जिन्हें भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहने के दौरान शौर्य चक्र से नवाजा गया. मेजर प्रदीप शौर्य सेना में टेरिटोरियल आर्मी यानी प्रादेशिक सेना में सेवारत हैं. साथ ही वो भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी भी हैं. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर प्रदीप शौर्य को उनके नाम के अनुरूप शौर्य चक्र से सम्मानित किया.

Advertisement
मेजर प्रदीप शौर्य मेजर प्रदीप शौर्य

राम कृष्ण / मंजीत नेगी

  • मुंबई,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

मुंबई के एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर मेजर प्रदीप शौर्य आर्य को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. वह ऐसे पहले सैन्य अधिकारी हैं, जिन्हें भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहने के दौरान शौर्य चक्र से नवाजा गया. मेजर प्रदीप शौर्य सेना में टेरिटोरियल आर्मी यानी प्रादेशिक सेना में सेवारत हैं. साथ ही वो भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी भी हैं. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर प्रदीप शौर्य को उनके नाम के अनुरूप शौर्य चक्र से सम्मानित किया.

Advertisement

वर्तमान में मेजर प्रदीप शौर्य मुंबई में एडिशनल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर के बारामूला में आतंकियों की एक घुसपैठ को नाकाम करते हुए उन्होंने कई आतंकियों को मार गिराया था. मेजर प्रदीप शौर्य ने बताया कि आठ मई 2017 को उन्हें सूचना मिली कि लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. चार से छह आतंकी नाले के पास 200 मीटर से आगे बढ़ रहे थे.

मेजर प्रदीप ने अपने साथी जवानों के साथ इस पूरे ऑपरेशन में आतंकियों की घेराबंदी की और कई घंटों तक चले ऑपरेशन में सभी आतंकियों को मार गिराया. उनकी वीरता, साहस और नेतृत्व के लिए सेना ने उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया.

मेजर प्रदीप शौर्य आर्य देश के पहले ऐसे प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्होंने सेना में टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी के तौर पर काम करने का फैसला किया और सेना के रेगुलर अधिकारियों की तरह ही अपनी काबिलियत साबित की. वह सेना की स्पेशल फोर्स यूनिट के साथ काम कर रहे है. मेजर प्रदीप आर्य को सेना की टेरिटोरियल आर्मी 106 इन्फेंट्री बटालियन में कमीशन मिला हुआ है.

Advertisement

मेजर प्रदीप को साल 2013 में कर्नाटक और नागालैंड के चुनाव में बड़ी मात्रा में कालाधन जब्त करने के लिए राष्ट्रपति की तरफ से राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मनी लॉन्ड्रिंग नेटर्वक को तोड़ने के लिए उनको आर्मी चीफ प्रशंसा पत्र भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement