ठाणे में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, साढ़े तीन करोड़ की चरस के साथ युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए प्रयागराज निवासी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3.39 करोड़ रुपये की चरस बरामद हुई है. आरोपी पर नेपाल बॉर्डर से तस्करी की आशंका है. उसे कोर्ट ने 4 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में ड्रग्स तस्कर (Photo: Screengrab) पुलिस की गिरफ्त में ड्रग्स तस्कर (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी शाखा (Anti-Narcotics Cell) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. 

इस कार्रवाई में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले 42 साल के मोहम्मद मकसूद मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 किलो 390 ग्राम चरस जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 39 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अहमद के नेपाल बॉर्डर से यह चरस तस्करी कर भारत लाने की आशंका है. इससे यह मामला केवल स्थानीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़ा माना जा रहा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उथलसर नाका इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति चरस लेकर आने वाला है. इस इनपुट पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे जाल बिछाया और मोहम्मद मकसूद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह इस चरस को बेचने की नीयत से लाया था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राबोड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कौन-कौन लोग हैं, कौन इस रैकेट का सरगना है, और चरस की सप्लाई चेन में किन-किन लोगों की भूमिका है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement