नागपुर में पत्नी के बॉयफ्रेंड ने कर दी पति की हत्या, मर्डर के बाद खुद पुलिस को दी जानकारी

नागपुर के पाचपावली इलाके में पत्नी के प्रेमी राजत ऊके ने दोस्त भोजराज के साथ मिलकर 32 वर्षीय शेरा मलिक की चाकू मारकर हत्या कर दी. शेरा शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था. हत्या के बाद राजत ने खुद पुलिस को फोन कर जुर्म कबूल किया. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

नागपुर के पाचपावली इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने कर दी. यह वारदात रविवार रात को हुई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय शेरा मलिक के रूप में हुई है, जो नगर निगम में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था.

पुलिस ने बताया कि शेरा की हत्या राजत ऊके (32) नामक युवक ने की, जो उसकी पत्नी के साथ प्रेम संबंध में था. बताया जा रहा है कि शेरा अक्सर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. इससे परेशान होकर राजत ने अपने दोस्त भोजराज कुंभारे (34) के साथ मिलकर शेरा को मारने की योजना बनाई.

Advertisement

चाकू से हमला किया
रविवार की रात राजत और भोजराज ने मिलकर शेरा पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में शेरा की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद, राजत ने खुद पुलिस को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजत ऊके और भोजराज कुंभारे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेरा और उसकी पत्नी के बीच घरेलू कलह लंबे समय से चल रहा था, जो इस दुखद घटना की वजह बना. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इसमें और कोई शामिल तो नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement