Aadhaar Card: कबाड़ी की दुकान पर 20 रुपये में बिक रहा आधार कार्ड, जांच शुरू

नागपुर के मेकोसाबाग इलाके में कचरा बेचने वाले एक शख्स को कूड़े के ढेर में आधार कार्ड का बंडल मिला था जिसे उसने कबाड़ के दुकान मालिक को बेच दिया था. कबाडी वाला यही आधार कार्ड लोगों को 20 रुपये में बेच रहा था.

Advertisement
20 रुपये में बिक रहा था आधार कार्ड 20 रुपये में बिक रहा था आधार कार्ड

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा
  • पुलिस ने जब्त किए सभी आधार कार्ड

निजता के अधिकार का उल्लंघन को लेकर आधार कार्ड पहले से ही सवालों के घेरे में रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के नागपुर में कबाड़ की एक दुकान से बड़ी संख्या में आधार कार्ड मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शहर के जरीपटका इलाके में एक कबाड़ की दुकान से 90 से ज्यादा आधार कार्ड मिलने के बाद कबाड़ी वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसका खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ.

Advertisement

नागपुर में आम आदमी पार्टी के नेता प्रभात अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें यह मामला सामने आया है. इसके बाद जरीपटका पुलिस ने 90 से अधिक आधार कार्ड को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.दरअसल जरीपटका थाना क्षेत्र के मेकोसाबाग क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में सिर्फ 20 रुपये में आधार कार्ड बेचा जा रहा था. इसकी भनक जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को लगी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी  पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कबाड़ की दुकान से 90  से अधिक आधार कार्ड को जब्त कर लिया.

बता दें कि आधार कार्ड के जरिए निजता के अधिकार का उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो चुकी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसपर फैसला सुनाते हुए कहा था कि आधार कार्ड निजता के अधिकार का उल्लंघन नहीं करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement