ठाणे में खौफनाक वारदात: तीन मजदूरों ने बेरहमी से की साथी की हत्या, सभी फरार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में तीन मजदूरों ने अपने साथी सागर सुरेश गोठाड़े की बेरहमी से हत्या कर दी. उसका शव खेत में खून से लथपथ मिला, सिर पर कई बार वार किए गए थे. मृतक और आरोपी समृद्धि हाईवे निर्माण में मजदूरी कर रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में तीन निर्माण मजदूरों पर अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

दरअसल, सोमवार सुबह खडवली गांव के एक स्थानीय निवासी ने एक खेत में खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी. शव की पहचान सागर सुरेश गोठाडे के रूप में हुई, जो पिछले पंद्रह दिनों से तीन अन्य मजदूरों के साथ एक टिन शेड में किराए पर रह रहा था. ये सभी मजदूर नासिक के रहने वाले थे और समृद्धि हाईवे पर दीवार निर्माण के काम में लगे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पालतू कुत्ते की शिकायत पर पड़ोसियों से भिड़ी महिला... जातिसूचक गालियां देते हुए नाबालिग बच्चों को पीटा

मृतक को बेरहमी से मारा गया

पुलिस के अनुसार, मृतक सागर के सिर पर कई बार चाकू से वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव मिलने के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के मामले में पुलिस ने विशाल, बद्री और गणेश नाम के तीन मजदूरों को मुख्य संदिग्ध माना है, जो घटना के बाद से फरार हैं. हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज कर लिया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement