मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश की वजह से सड़क परिवहन तो प्रभावित हुआ ही है, लेकिन इसका असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. बीते सोमवार से हो रही तेज बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे संचालन को 02:22 से 03:40 घंटे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
मुंबई में भारी बारिश के चलते रद्द हुई उड़ानें
भारी बारिश को देखते हुए मुंबई आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया. कम दृश्यता के कारण रनवे पर परिचालन गतिविधियां एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहीं और 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं. वहीं सीएसएमआईए ने यात्रियों की सहायता करने और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए टर्मिनलों पर हवाईअड्डा कर्मियों को तैनात किया है.
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीएसएमआईए ने अतिरिक्त बैठने की जगह और पानी की भी व्यवस्था की है. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी स्थानीय अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में है और उनकी तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से जुड़ें और हवाई अड्डे पर आगमन से पहले शेड्यूल की जांच कर लें. उनका कहना है कि यात्रियों, कर्मचारियों और भागीदारों की सुरक्षा और भलाई उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये उड़ानें हुईं रद्द
6E: आगमन: 22 and प्रस्थान: 20
AI: आगमन: 03 and प्रस्थान: 03
9I: आगमन: 01 and प्रस्थान: 01
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भी भरा है इसकी वजह से लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हुई है. सेंट्रल रेलवे पर कर्जत-खोपोली, कसारा से सीएसएमटी लोकल ट्रेनें केवल ठाणे तक चल रही हैं और आगे रद्द कर दी गई हैं. भांडुप स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इससे सेंट्रल रेलवे लाइन प्रभावित हुई है. वहीं कुर्ला-मानखुर्द स्टेशन पर भी रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण हार्बर रूट की लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में मुंबई समेत पूरे राज्य में और भारी बारिश की संभावना जताई है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
aajtak.in