Maharashtra: समलैंगिक डेटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर छात्रों से मारपीट और ब्लैकमेल, 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्रपति संभाजीनगर में समलैंगिक डेटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पढ़े-लिखे युवाओं को फंसाकर उनसे मारपीट, ब्लैकमेल और लूटपाट की घटना सामने आई है. पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवक से मारपीट कर वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले गए. पुलिस को और भी मामलों की आशंका है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (AI- Genrated) सांकेतिक तस्वीर (AI- Genrated)

aajtak.in

  • संभाजीनगर ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां समलैंगिक डेटिंग ऐप वॉल ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवाओं को जाल में फंसाया गया और फिर उनसे मारपीट कर ब्लैकमेल किया गया. इस मामले में दौलताबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय पीड़ित युवक को 16 मई को फेसबुक पर वॉल ऐप का विज्ञापन दिखा. उसने ऐप डाउनलोड कर एक प्रोफाइल से बातचीत शुरू की. बातचीत के बाद युवक को तिसगांव फाटे पर बुलाया गया. वहां से आरोपी युवक उसे करोडी टोल नाके के पास ले गया, जहां उसके दो साथी पहले से मौजूद थे. तीनों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और वीडियो बना लिया.

Advertisement

समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए युवक को फंसाकर मारपीट 

इसके बाद पीड़ित को धमकाया गया कि अगर पैसे नहीं दिए, तो तू समलैंगिक है कहकर वीडियो वायरल कर देंगे. डर के मारे युवक ने पैसे दे दिए. बाद में उसने दौलताबाद पुलिस से शिकायत की. मामला गंभीर होने के कारण यह सूचना सीधे डीसीपी नितीन बगाटे तक पहुंची. उनके निर्देश पर इंस्पेक्टर रेखा लोंढे ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम सुरेश पवार (24), राहुल राजू खांडेकर (20) और आयुष संजय लाटे (20) के रूप में हुई है. सभी वडगांव कोल्हाटी के निवासी हैं. पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह और भी कई युवाओं को निशाना बना चुका है. आगे की जांच जारी है.

(रिपोर्ट- Israruddin Chishty)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement